हर हाथ को काम मिले तो होगा विकास
मुजफ्फरपुर : हर हाथ को काम के साथ जब सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार के जाल से मुक्त हो जायेगा] तो हमारे बिहार में विकास की गति तेज होगी. सरकार ने लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने का संकल्प लिया है, पूरा किया भी जा रहा है, लेकिन लोगों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा. […]
मुजफ्फरपुर : हर हाथ को काम के साथ जब सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार के जाल से मुक्त हो जायेगा] तो हमारे बिहार में विकास की गति तेज होगी. सरकार ने लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने का संकल्प लिया है, पूरा किया भी जा रहा है, लेकिन लोगों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा. कुटीर व लघु उद्योगों को बढ़ावा देना होगा. शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना होगा.
बिजली की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था करनी होगी, वाटर लेबल संतुलित रखने के लिए पोखरों को बचाना होगा. सरकार व आम लोगाें के सहयोग से ही ये सारे काम संभव है. बिहार का विकास हो, यह सिर्फ सरकार के जिम्मे नहीं है. राज्य में रहने वाले लोग भी इसके बारे में सोचे. अपने सोच को सकारात्मक करें. सिर्फ अपनी नहीं सोचे,
समाज हित में भी काम करें. सामूहिक प्रयास से ही हम अपने राज्य को विकास पथ पर ला सकते हैं. उक्त बातें शहर के व्यवसायियों ने कैसे हो बिहार का विकास विषय पर रखी. वे शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर प्रभात खबर की ओर से छह दिवसीय परिचर्चा के दूसरे दिन अपने विचार रख रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में मैन पावर व संसाधन की कमी नहीं है. दोनों का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है. सरकारी योजनाएं लोगों तक सही तरीके से नहीं पहुंच रही हैं. इसका कारण भ्रष्टाचार है.