profilePicture

बड़हरिया कांड की न्यायिक जांच के लिए प्रमुखों का धरना

मुजफ्फरपुर : सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की प्रमुख और प्रमुख संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले के सभी प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल ने संघ की अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम से मिलकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. वार्ता में डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:25 AM

मुजफ्फरपुर : सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की प्रमुख और प्रमुख संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले के सभी प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल ने संघ की अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम से मिलकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. वार्ता में डीएम ने कहा, अनुशासनहीनता दिखाने वाले बीडीओ की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. प्रखंड प्रमुखों के प्रति बीडीओ की जवाबदेही तय है, जिसका निर्वाह करना चाहिए. इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख संघ की जिलाध्यक्ष व सरैया की प्रमुख कंचनमाला की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बड़हरिया कांड में एकतरफा कार्रवाई हुई है.

बीडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस कांड की न्यायिक जांच करानी चाहिए और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. सभा को कुढ़नी की प्रमुख व संघ की कोषाध्यक्ष नीलोफर यासमीन, मड़वन की प्रमुख शबाना खातून, सकरा की प्रमुख मुमताज बेगम, कटरा के प्रमुख और संघ के सचिव नुनू चौधरी, कांटी के प्रमुख मुकेश पांडेय, गायघाट के प्रमुख श्रवण सिंह, मीनापुर की प्रमुख राधिका देवी, पारू की प्रमुख रीता देवी, बोचहां की प्रमुख सकुंती देवी, साहेबगंज की प्रमुख हाजरा खातून, मुशहरी के प्रमुख पप्पू कुमार व मीनापुर के उप प्रमुख रंजन सिंह ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version