प्रभात खबर 24 को सजायेगा ठहाकों की महफिल, आप भी हों शामिल

हास्य-व्यंग्य के तीरों से फूटेंगे हंसी के फव्वारे, देश के नामचीन कवि बनायेंगे खूबसूरत शाम मुजफ्फरपुर : हरवासियों के लिए प्रभात खबर लेकर आया है ठहाकों के गोलगप्पे व हंसी की फूलझड़ियाें से भरी मस्ती की शाम. शब्दों के तीर जब सीने में लगेगी तो आह नहीं, बल्कि हंसी की तराने गूंजेंगे. अखबार की आेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:26 AM

हास्य-व्यंग्य के तीरों से फूटेंगे हंसी के फव्वारे, देश के नामचीन कवि बनायेंगे खूबसूरत शाम

मुजफ्फरपुर : हरवासियों के लिए प्रभात खबर लेकर आया है ठहाकों के गोलगप्पे व हंसी की फूलझड़ियाें से भरी मस्ती की शाम. शब्दों के तीर जब सीने में लगेगी तो आह नहीं, बल्कि हंसी की तराने गूंजेंगे. अखबार की आेर से यह खूबसूरत शाम 24 को सजायी जा रही है. इस मौके पर देश के चर्चित कवि लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. राजनीतिक व सामाजिक जीवन की घटनाओं को हास्य व व्यंग्य की चासनी में डूबी कवियों के व्यंग्य-वाण छुटेंगे, तो कोई भी अछूता नहीं रहेगा.
प्रभात खबर की इस नायाब शाम को सजाने के लिए शशिकांत यादव, राजेंद्र मालवी, शंभु शिखर, रहमी शाक्या, हेमंत पांडेय व पार्थ नवीन शहर पहुंच रहे हैं. ये जब लोगों से मुखतिब होंगे, तो इनकी रचनाएं श्रोताओं से सीधे संवाद करेगी. हास्य व व्यंग्य रस की महफिल में मस्ती के तराने फिजां को रंगीन बनायेंगे.
ये हैं कार्यक्रम में सहयोगी
कार्यक्रम के मुख्य स्पांसर स्नेहा होजियरी हैं. जबकि को-स्पांसर में नॉर्थ बिहार हीरो व राजीव ऑटोमोबाइल्स हैं. कार्यक्रम में पार्टनर पराशर सुजुकी, ग्लोबल लाइफ क्लिनिक, अजय ऑटो एजेंसी, शिल्प सजावट इं.ब्रजेश्वर ठाकुर, समिधा कोचिंग सेंटर प्रेप स्कूल, तिरहुत बजाज, तिरहुत अशोक लीलैंड, बुद्धा इंपेरियल, आचार्या आइएएस क्लासेज, लिज्जत पापड़, जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट, ओम साईं राम बायोलॉजी क्लास, नेहा इंटरप्राइजेज, वत्स प्रेप स्कूल, ओमेगा, एपेक्स क्लासेज, दयानंद प्रेप स्कूल, ड्रीम एचीवर, दृष्टि ट्यूटोरियल, वैशाली कंफेक्शनरी, आरपीएस पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज प्रेप पब्लिक स्कूल, एलआइसी, एंबीशन कोचिंग, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, इ-देहात, लक्ष्य स्कूल, मुन्ना अगरबत्ती, मुन्ना भाई, मनोरमा फूड्स, शारदानंद स्कूल, वैशाली मैन्यूफैक्चरिंग, द पार्क, अंचल क्रिएशन, आशा टेक्सटाइल्स हैं. हॉस्पिटलिटी पार्टनर जेके रेसेडेंसी निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version