डीएन हाइस्कूल में मूल्यांकन के दौरान मिली गड़बड़ी
Advertisement
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने पहले ही भरा प्राप्तांक
डीएन हाइस्कूल में मूल्यांकन के दौरान मिली गड़बड़ी मुजफ्फरपुर : मूल्यांकन कार्य शुरू होते ही उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की गड़बड़ी सामने आने लगी है. शहर के पांच केंद्रों पर मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है. डीएन हाइस्कूल में मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी मिली है. परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं […]
मुजफ्फरपुर : मूल्यांकन कार्य शुरू होते ही उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की गड़बड़ी सामने आने लगी है. शहर के पांच केंद्रों पर मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है. डीएन हाइस्कूल में मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी मिली है. परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में पहले ही प्राप्तांक लिख दिये हैं. बता दें कि इस वर्ष नये पैटर्न पर मैट्रिक की परीक्षा ली गयी थी. परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर व सबजेक्टिव का उत्तर सादे उत्तरपुस्तिका पर लिखना था. इसमें परीक्षार्थियों के डिटेल के अलावे प्राप्तांक भरने का भी कॉलम बनाया गया था.
परीक्षार्थियों को ओएमआरशीट पर रोल नंबर, रोल कोड, विषय कोड आदि भरना था. जबकि, प्राप्तांक वाले कॉलम को खाली छोड़ देना था. लेकिन, कई परीक्षार्थियों ने प्राप्तांक वाले कॉलम में भी अपने मर्जी से अंक लिख दिया.
मैट्रिक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू
मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य छह दिन बाद सोमवार से शहर के पांच केंद्रों पर शुरू हो गया. उत्तर पुस्तिकाअों के केंद्र पर नहीं पहुंचने के कारण मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका था. मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू करना था. विलंब से मूल्यांकन कार्य शुरू होने के कारण परीक्षा फल प्रकाशित होने में विलंब होने की संभावना बनी हुई है. डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने सभी पांचों केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शहर के सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement