मनमाना वसूली के विरोध में अांदोलित हुए बीएड के छात्र

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एफिलिएटेड बीएड कॉलेज के छात्र निर्धारित फीस से अधिक की हो रही वसूली के विरोध आंदोलित हो गये हैं. सोमवार को विवि के गेस्ट हाउस में बैठक कर कॉलेजों की मनमानी पर चर्चा की गयी. मंगलवार को बीएड छात्र विवि में प्रदर्शन करने के साथ ही पैदल मार्च करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:28 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एफिलिएटेड बीएड कॉलेज के छात्र निर्धारित फीस से अधिक की हो रही वसूली के विरोध आंदोलित हो गये हैं. सोमवार को विवि के गेस्ट हाउस में बैठक कर कॉलेजों की मनमानी पर चर्चा की गयी. मंगलवार को बीएड छात्र विवि में प्रदर्शन करने के साथ ही पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंच कर ज्ञापन देंगे.

युवा शिक्षक प्रशिक्षु संघ के आह्वान पर मुजफ्फरपुर, बेतिया, हाजीपुर व मोतिहारी के कई बीएड कॉलेजों से बैठक में जुटे बीएड छात्रों ने बताया कि कॉलेजों में निर्धारित फीस से अधिक की वसूली की जा रही है. राजभवन, शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय ने एक लाख रुपये निर्धारित किये हैं. इसके बाद भी कई कॉलेज मनमाने ढंग से एक लाख 35 हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं. परीक्षा फॉर्म का शुल्क 1100 रुपये है. लेकिन, ढाई से तीन हजार रुपये लिया जा रहा है.

कहा कि जो छात्र विरोध करते हैं, उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है. मौके पर पंकज कुमार, मंतोष कुमार, संजू कुमारी, रजनी गंधा कुमारी, अंजलि कुमारी, सौरभ, प्रियंका, सोनी कुमारी, सोनम बालमुकुंद ठाकुर, समरेश कुमार, प्रवीण कुमार, मो चांद आलम, राजीव रंजन, गौरव मौजूद थे.

हरेंद्र कुमार आदि थे.
बैठक में बनी रणनीति, आज कमिश्नरी तक करेंगे पैदल मार्च

Next Article

Exit mobile version