छात्रा से छेड़खानी के विवाद में भिड़े दो गुट

मुजफ्फरपुर : कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़खानी के बाद सोमवार की शाम दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से दस मिनट तक जमकर लात-घूसे चले. इस दौरान ओर से कई छात्र चोटिल हो गये. बवाल बढ़ने के बाद मुहल्ले के लोगों ने दोनों गुट के छात्रों को खदेड़ दिया. छात्रों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:28 AM

मुजफ्फरपुर : कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़खानी के बाद सोमवार की शाम दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से दस मिनट तक जमकर लात-घूसे चले. इस दौरान ओर से कई छात्र चोटिल हो गये. बवाल बढ़ने के बाद मुहल्ले के लोगों ने दोनों गुट के छात्रों को खदेड़ दिया. छात्रों का एक गुट कलमबाग चौक व दूसरा गुट पड़ाव इलाके का है. पड़ाव पोखर इलाके की एक छात्रा कलमबाग चौक कोचिंग करती है. इस दौरान कलमबाग चौक पर कुछ मनचले उसा पर फब्तियां कसते हैं. इसको लेकर दोनों गुटों के छात्रों के बीच तनाव था. सोमवार की शाम छात्रा जब कोचिंग से लौट रही थी. इसी दौरान कलमबाग चौक के लड़के उसका पीछा करने लगे. कुछ ही दूर पर दूसरे गुट के छात्रों से उनका सामना हो गया. थानेदार संजीव शेखर झा ने बताया कि घटना की किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है.