profilePicture

इंफोर्समेंट ऑफिसर को कुचलने का प्रयास

मुजफ्फरपुर : ओवरलोडेड ट्रक का पीछा करने के दौरान इंफोर्समेंट ऑफिसर अनिल कुमार की जान बाल-बाल बची. ट्रक का पीछा करने के क्रम में जब वह ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को जान से मारने की नीयत से गाड़ी को अचानक दाहिनी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:29 AM

मुजफ्फरपुर : ओवरलोडेड ट्रक का पीछा करने के दौरान इंफोर्समेंट ऑफिसर अनिल कुमार की जान बाल-बाल बची. ट्रक का पीछा करने के क्रम में जब वह ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को जान से मारने की नीयत से गाड़ी को अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया. इससे इनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकरायी. गाड़ी में सवार चालक व जवान जब तक संभलते, ट्रक चालक मोतिहारी की ओर भाग गया. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही एमवीआइ संजय कुमार टाइगर उन्हें पटना पारस हॉस्पीटल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार चालक व जवानों को भी हल्की चोटें आयी हैं.

डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि मार्च क्लोजिंग को लेकर राजस्व वसूली का अधिक दबाव है. इसको लेकर रातभर परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी रातभर वाहनों
की जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार की देर रात यह घटना हुई है. घटना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
करीब तीन महीना पहले भी एक इंफोर्समेंट ऑफिसर की बोलेरो को कांटी रोड में शाम के समय चेंकिंग के दौरान एक ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी, लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण गाड़ी में बैठे
सभी लोग बच गये थे. मामले में अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
करायी गयी थी.
चांदनी चौक की घटना
पटना के पारस हॉस्पीटल में चल रहा इलाज
जीप पर सवार चालक व जवान को भी आयी चोट

Next Article

Exit mobile version