बिहार विवि : 21 मार्च को होने वाली पार्ट-थर्ड की परीक्षा स्थगित, छात्रों के हंगामा को देख प्रशासन ने लिया निर्णय
मुजफ्फरपुर (संवाददाता) : बिहार विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा के प्रवेश पत्र से वंचित दर्जनों छात्र मंगलवार की शाम कैंपस में जमकर हंगामा किया. वे देर रात तक धरना-प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद विवि प्रशासन ने 21 मार्च को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया. यह परीक्षा अब बाद में […]
मुजफ्फरपुर (संवाददाता) : बिहार विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा के प्रवेश पत्र से वंचित दर्जनों छात्र मंगलवार की शाम कैंपस में जमकर हंगामा किया. वे देर रात तक धरना-प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद विवि प्रशासन ने 21 मार्च को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया. यह परीक्षा अब बाद में होगी. इसकी तिथि विवि बाद में घोषित करेगा. कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के निर्देश पर विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
इधर, 23 मार्च से होनेवाली परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगी. मंगलवार की देर रात तक शहर के आरडीएस कॉलेज, डॉ राममनोहर लोहिया कॉलेज के अलावा सीतामढ़ी व मोतिहारी के कई कॉलेजों के छात्र जिन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिल सका था, वे कैंपस में धरना पर बैठ हल्ला-हंगामा करते रहे. परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने बताया कि जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है, वे 21 मार्च को विवि पहुंच कर हर हाल में प्रवेश पत्र रिसीव कर लें. दोबारा परीक्षा की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.