एमएस और एमजेके कॉलेज में 29 को होगा मतदान

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एमएस कॉलेज मोतिहारी व एमजेके कॉलेज बेतिया में छात्रसंघ चुनाव के लिये नया कार्यक्रम तय कर दिया है. अब 29 मार्च को दोनों कॉलेजों में मतदान कराया जायेगा. वहीं, 30 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र का वितरण होगा. विवि के चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 10:27 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एमएस कॉलेज मोतिहारी व एमजेके कॉलेज बेतिया में छात्रसंघ चुनाव के लिये नया कार्यक्रम तय कर दिया है. अब 29 मार्च को दोनों कॉलेजों में मतदान कराया जायेगा. वहीं, 30 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र का वितरण होगा. विवि के चुनाव अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इससे पहले विवि के अधिकारियों ने दोनों कॉलेजों के चुनाव अधिकारी व ऑब्जर्वर की बैठक बुलायी थी, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.

दरअसल, 18 मार्च को विवि के सभी कॉलेजों में एक साथ मतदान की तिथि निर्धारित की गयी थी. मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही एमएस कॉलेज व एमजेके कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच भिड़ंत हो गयी. हंगामा बढ़ने पर प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. मामला शांत नहीं हुआ, तो चुनाव अधिकारियों ने मतदान स्थगित कर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेज दी. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सदानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव अधिकारी व ऑब्जर्वर को 29 मार्च को मतदान कराने के लिये कहा गया है.

ग्रिवांस सेल में जायेगा आरडीएस कॉलेज का मामला. छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में गठित ग्रिवांस सेल में आरडीएस कॉलेज का मामला रखा जायेगा. छात्र नेताओं ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विवि के चुनाव अधिकारियों ने आरडीएस कॉलेज के चुनाव अधिकारी व ऑब्जर्वर से जानकारी ली. डीएसडब्ल्यू डॉ सदानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि 19 मार्च को मतगणना के बाद आरडीएस कॉलेज का परिणाम घोषित किया गया. इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की गयी.
आरडीएस व आरबीबीएम के उम्मीदवारों ने ग्रिवांस सेल में की शिकायत
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद ग्रिवांस सेल में शिकायतें पहुंचने लगी हैं. आरडीएस कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के उम्मीदवारों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रिवांस सेल में शिकायत कर रीकाउंटिंग की मांग की है. आरडीएस कॉलेज में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कृष्ण भारती ने आरोप लगाया है कि काउंटिंग के दौरान उन्हें 459 मत प्राप्त होने की बात कही गयी. कुछ ही देर बाद दूसरे प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं इसी कॉलेज के प्रतिनिधि प्रत्याशी पुरुषोत्तम कुमार ने भी कॉलेज प्रशासन व कर्मचारियों पर एक खास संगठन के लिए काम करने का आरोप लगाया. इसी तरह आरबीबीएम कॉलेज की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजनंदिनी कुमारी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. राजनंदिनी का कहना है कि दबाव में आकर उनके ज्यादा मतों को बोगस बता दिया गया.

Next Article

Exit mobile version