शेखपुर ढाब में तेंदुआ होने की खबर पर दहशत

मुजफ्फरपुर : शहर से सटे शेखपुर ढाब में गुरुवार की शाम तेंदुआ देखे जाने से लोग दशहत में है. शाम करीब आठ बजे शेखपुर ढाब के खेत में तेंदुआ की चहलकदमी के सूचना के बाद आस-पास के इलाके के लोग इकठ‍्ठा हो गये. लाठी-डंडा लिये लोग खेत की ओर पहुंचे, हालांकि तब तक तेंदुआ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 5:09 AM

मुजफ्फरपुर : शहर से सटे शेखपुर ढाब में गुरुवार की शाम तेंदुआ देखे जाने से लोग दशहत में है. शाम करीब आठ बजे शेखपुर ढाब के खेत में तेंदुआ की चहलकदमी के सूचना के बाद आस-पास के इलाके के लोग इकठ‍्ठा हो गये. लाठी-डंडा लिये लोग खेत की ओर पहुंचे, हालांकि तब तक तेंदुआ को जिस जगह पर देखा गया वहां से वह निकल चुका था.

जानकारी के अनुसार भोला सहनी के घर के पास के खेत में लालू सहनी शौचालय के लिए गये थे. जब वह खेत के पास पहुंचे तो अंधेरे में उन्हें नोंचने व काटने की आवाज सुनायी दी. नजदीक आने के बाद देखा तो पता चला कि तेंदुआ एक कुत्ते को नोंच रहा था. देखते ही लालू सहनी के होश उड़ गये, वह लोटा छोड़ बदहवास अपने घर की ओर भागे और सड़क पर गिर गये. लालू ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी. इसके बाद लोग एकजुट होकर तेंदुआ की खोज में निकले. तेंदुआ के निकलने के भय से उस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पहले लोगों ने अपने घर के सभी दरवाजे खिड़की बंद कर दी और दुकान के शटर तक बंद हो गये.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन को पहुंची, लेकिन कुछ ही देर में लौट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग टीम को तेंदुआ नहीं मिला, शुक्रवार को फिर से अभियान चलाने की बात कहकर लौट गये.
सुरक्षा को लेकर ढाब के लोग कर रहे रतजगा
सूचना मिलते ही पहुंची वन विभाग की टीम
शुक्रवार की सुबह फिर से चलेगा सर्च अभियान
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर सर्च टीम को भेजा गया. लेकिन रात होने के कारण बहुत कुछ पता नहीं चल पाया. अभी यह कहना मुश्किल है कि देखा गया जानवर तेंदुआ ही है. वैसे शुक्रवार की सुबह से फिर सर्च अभियान चलाया जायेगा.
पीके वर्मा, डीएफओ

Next Article

Exit mobile version