सरैया में ट्रक घर में घुसा, दादी-पोते की मौत
सरैया : थाना क्षेत्र के अंबारा के पास बाइक सवार को ठोकर मार कर भाग रही अनियंत्रित ट्रक ने मरवापाकड़ पंचायत के विशुनपुर अनंत गांव के हरेंद्र महतो के घर में घुस गयी. जिसमें उनकी पत्नी सुखिया देवी व सात साल के पोता शुभम की मौत हो गयी, जबकि वह खुद और पांच साल का […]
सरैया : थाना क्षेत्र के अंबारा के पास बाइक सवार को ठोकर मार कर भाग रही अनियंत्रित ट्रक ने मरवापाकड़ पंचायत के विशुनपुर अनंत गांव के हरेंद्र महतो के घर में घुस गयी. जिसमें उनकी पत्नी सुखिया देवी व सात साल के पोता शुभम की मौत हो गयी, जबकि वह खुद और पांच साल का पोता सांवरिया जख्मी हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात 9:15 बजे हरेंद्र महतो दरवाजे पर ही खाट पर बैठे थे. वही उनका पूरा परिवार घर में था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जख्मी को चिंताजनक स्थिति में वैशाली थाना
सरैया में ट्रक घर
के मंसूरपुर गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं, घटना में किशाेरी महतो की गाय भी जख्मी है. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ डॉ. शंकर झा, बीडीओ मो आसिफ, सीओ अमरेंद्र कुमार, थानेदार मो अल्लाउद्दीन, पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि ट्रक का चालक नशे में था. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.