तिरपाल से ढंकी कार से 20 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने पुरानी कार में छिपा कर रखी गयी 20 कार्टन शराब की बरामद की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान कारोबारी विपिन कुमार मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, शराब लदी कार को जब्त कर थाने पर ले आयी. सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 8:56 AM
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने पुरानी कार में छिपा कर रखी गयी 20 कार्टन शराब की बरामद की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान कारोबारी विपिन कुमार मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, शराब लदी कार को जब्त कर थाने पर ले आयी.
सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को पड़ाव पोखर लेन नंबर एक स्थित एक मकान परिसर में लगी कार में शराब रखी जाने की सूचना मिली. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थानेदार संजीव शेखर झा को सूचना का सत्यापन कर छापेमारी का निर्देश दिया. सत्यापन में पहुंची पुलिस को उक्त बिल्डिंग के परिसर में तिरपाल से ढंकी एक मारुति कार मिली. तलाशी के दौरान शराब की कार्टन मिली. इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी कर कार में रखी 20 कार्टन शराब को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version