सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल

सकरा. थाना क्षेत्र के सबहा बरियारपुर सड़क पर छिपलिया चौक के निकट रविवार की शाम बाइक से गिरकर बाजी गांव निवासी पूनम देवी (26 वर्ष) की मौत हो गयी. सरमस्तपुर हनुमान मंदिर के निकट बाइक की ठोकर से सरमस्तपुर निवासी रामजी प्रसाद (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 8:57 AM
सकरा. थाना क्षेत्र के सबहा बरियारपुर सड़क पर छिपलिया चौक के निकट रविवार की शाम बाइक से गिरकर बाजी गांव निवासी पूनम देवी (26 वर्ष) की मौत हो गयी.
सरमस्तपुर हनुमान मंदिर के निकट बाइक की ठोकर से सरमस्तपुर निवासी रामजी प्रसाद (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि महिला बाइक पर बैठ कर अपने जाउत अविनाश कुमार के साथ मायके गोरीहार गांव जा रही थी. इसी बीच हादसा हो गया. घायल महिला को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एंबुलेंस में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
पोखर में डूबने से बच्ची की मौत
साहेबगंज. बसंतपुर में रविवार को पोखर में डूबने से मो ग्यासुद्दीन की पुत्री रिजवाना खातून (10 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह मछली पकड़ने गयी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव एसकेएमसीएच भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version