ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी, एनएच जाम

मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप रविवार को एक तेज गति ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दो अन्य जख्मी हो गए. मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के कोन्हिया निवासी 35 वर्षीय संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 8:58 AM
मोतीपुर : एनएच 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप रविवार को एक तेज गति ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दो अन्य जख्मी हो गए. मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के कोन्हिया निवासी 35 वर्षीय संजय साह के रूप में हुई है. जबकि जख्मी लोगों में मेहसी थाना क्षेत्र के कतहां भिमालपुर निवासी (12 वर्षीय) राजू कुमार और अकिंद्र सहनी शामिल हैं. ठोकर मारने के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा.
घटना से मार्ग पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर मोतीपुर के नवादा जा रहे थे. जैसे ही बाइक पनसलवा चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू हो सका.

Next Article

Exit mobile version