30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरा जायेगा इग्नू का फॉर्म
स्टडी सेंटर पर छात्र मिलन समारोह में रीजनल डायरेक्टर ने दी जानकारी मुजफ्फरपुर : शहर के आमगोला पड़ाव पोखर लेन स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर्स में रविवार को छात्र परिचय सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सत्र जनवरी 2018 में नामांकित बीसीए, एमसीए, बीलिस, बीकॉम, पीजीडीआइएस, सीसीआइटीएसके सहित अन्य […]
स्टडी सेंटर पर छात्र मिलन समारोह में रीजनल डायरेक्टर ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर : शहर के आमगोला पड़ाव पोखर लेन स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर ब्रिटिश स्कूल ऑफ कंप्यूटर्स में रविवार को छात्र परिचय सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सत्र जनवरी 2018 में नामांकित बीसीए, एमसीए, बीलिस, बीकॉम, पीजीडीआइएस, सीसीआइटीएसके सहित अन्य प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं को कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इग्नू के रिजनल सेंटर दरभंगा से आये रीजनल डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को इग्नू के शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में बताया. एसाइनमेंट बनाने के टिप्स देते हुए कहा कि विषयवस्तु को ध्यान में रखकर ही एसाइनमेंट तैयार करें.
बताया कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से 30 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं और री-रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. संस्था के निदेशक डाॅ मनीष कुमार कहा कि इग्नू का चयन उनके भविष्य निर्माण की नींव होगा. प्रोग्राम इंचार्ज डॉ निधि नागेंद्र ने नये छात्रों का स्वागत करते हुए परामर्श कक्षाओं में शामिल होने को कहा.
बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रम क्रेडिट सिस्टम पर आधारित है. उनकी तैयारी उसी अनुरूप होनी चाहिए. बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को अनुसूचित जाति-जनजाति के लिये फ्री कर दिया है. अध्ययन सामग्री व परामर्श कक्षाएं भी नि:शुल्क दी जायेगी.
काउंसलर समीउल्लाह अंसारी ने लाइब्रेरी साइंस के छात्रों को कोर्स के साथ ही रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में बताया. धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर डाॅ मनीष ने किया. मंच का संचालन बीसीए सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा श्रुति, लक्ष्मी व अर्चना कुमारी ने किया. मौके पर मुकेश कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार व राधा कुमारी आदि थे.