वैशाली व मोतिहारी के गिरोह पर शक, सीसीटीवी में दिखे अपराधी

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रौतनिया रिलायंस पेट्रोल पंप पर लूट की घटना में पुलिस को वैशाली व मोतिहारी के गिरोह पर शक है. सीसीटीवी में कैद तस्वीर से पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. सभी अपराधियों के हाथों में पिस्टल थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी आराम से पेट्रोल पंप के कैश काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:26 AM

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रौतनिया रिलायंस पेट्रोल पंप पर लूट की घटना में पुलिस को वैशाली व मोतिहारी के गिरोह पर शक है. सीसीटीवी में कैद तस्वीर से पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. सभी अपराधियों के हाथों में पिस्टल थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी आराम से पेट्रोल पंप के कैश काउंटर में घुसे. वहां काम कर रहे किसी भी कर्मचारी व मैनेजर को थोड़ी भी शंका नहीं होने दी.

कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और गाड़ी से फरार हो गये.
बाइक पर सवार चार अपराधी पहले रात नौ बजे पंप पर पहुंचे. वहां पर 50 रुपये का तेल लिया और इसी दौरान चारों तरफ का जायजा ले लिया. उसके बाद रात 10.22 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और ऑफिस के ठीक सामने गाड़ी खड़ा किये. तीन युवक सीधे काउंटर के अंदर घुस गये. एक युवक बाहर खड़ा रहकर चारों तरफ निगरानी कर रहा था.
इसी दौरान एक नोजल कर्मी अंदर घुसा, लेकिन वहां तीनों अपराधियों ने चार लोगों को पहले से ही पिस्टल का भय दिखा कर कोने में खड़ा करा दिया था. वे तिजोरी से रुपये निकाल कर एक पॉलीथिन में रखे और बाहर निकल गये. इस दौरान एक युवक को बाइक स्टार्ट करने में थोड़ा समय भी लगा. हालांकि किसी को घटना की खबर तक नहीं हुई.
अपराधियों को जब लगा कि सीसीटीवी में उनकी करतूत कैद हो रही है, सभी अपराधियों की उम्र 25 से 30 के बीच थी. वे जींस व शर्ट पहने थे.
गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू
मंगलवार को सुबह से ही सरैया एसडीपीओ शंकर झा और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटना में शामिल अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने व उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे. पूरे दिन कई जगहों पर वाहनों की तलाशी ली गयी. एसडीपीओ शंकर झा ने बताया कि तेल लेने के बहाने पंप के सभी स्टाफ को पिस्टल के बल पर कवर कर लिया था. सभी के हाथों में पिस्टल थे. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे. सीसीटीवी में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है. दहशत में है पंप संचालक
पेट्रोल पंप संचालक कृष्ण कुमार सिंह व सुरेंद्र नारायण सिंह घटना से दहशत में हैं. उन्होंने गश्त बढ़ाने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही घटना के जल्द खुलासा का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने रात में तैनात नौ कर्मियों से पूछताछ भी की.
चार साल पहले भी हुई थी लूट
इससे पहले भी रौतनिया स्थित इंडियन पेट्रोल पंप में लूट की घटना हो चुकी है. घटना 2014 में हुई थी. दिनदहाड़े अपराधियों ने 6 लाख लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version