रिटायर पंसस से वसूले जायेंगे फर्जीवाड़ा के नौ लाख रुपये
मोतीपुर : हरदी पंचायत में सड़क निर्माण कराए बगैर ही फर्जीवाड़ा कर नौ लाख रुपये से भी अधिक की राशि निकासी के मामले में सेवानिवृत्त हो चुके पंचायत सचिव विनोद कुमार ठाकुर पर शिकंजा कस गया है. फर्जीवाड़ा कर निकासी की गयी राशि की वसूली की जायेगी. बिहार पेंशन नियमावली के तहत बिहार सरकार ने […]
मोतीपुर : हरदी पंचायत में सड़क निर्माण कराए बगैर ही फर्जीवाड़ा कर नौ लाख रुपये से भी अधिक की राशि निकासी के मामले में सेवानिवृत्त हो चुके पंचायत सचिव विनोद कुमार ठाकुर पर शिकंजा कस गया है. फर्जीवाड़ा कर निकासी की गयी राशि की वसूली की जायेगी. बिहार पेंशन नियमावली के तहत बिहार सरकार ने राशि वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसकी जानकारी बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बरूराज के राजद विधायक नंद कुमार राय के प्रश्न के जवाब में विस में दिया.
हरदी पंचायत के वीरेंद्र दास के घर से योगेश ठाकुर के घर तक जाने वाली सड़क के निर्माण को वितीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृति मिली थी. परन्तु सड़क निर्माण कराए बगैर ही तत्कालीन पंचायत सचिव विनोद ठाकुर ने राशि की निकासी कर ली थी. ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पंचायत सचिव विनोद कुमार ठाकुर ने अब तक पंचायत का प्रभार विजय शंकर को नहीं सौंपा है. प्रभार नहीं सौंपने के कारण विनोद कुमार ठाकुर पर कथैया थाने में केस दर्ज कराया जा चुका है.
मोतीपुर प्रखंड की हरदी पंचायत का मामला
ग्रामीण विकास मंत्री ने सदन को दी जानकारी
वित्तीय वर्ष 2015-16 में पंस ने बिना सड़क बनाये ही कर ली थी निकासी