17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल का बीमा भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन बोले सहकारी संघ के अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर : जिला सहकारी संघ की बैठक बुधवार को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सह सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष बीरेंद्र राय ने कहा कि जिले के किसानों को मक्के की फसल में दाना नहीं आने के कारण काफी क्षति हुई है. दो-दो टीम […]

मुजफ्फरपुर : जिला सहकारी संघ की बैठक बुधवार को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सह सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष बीरेंद्र राय ने कहा कि जिले के किसानों को मक्के की फसल में दाना नहीं आने के कारण काफी क्षति हुई है. दो-दो टीम ने इस मामले की जांच की, लेकिन अभी तक प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने पैक्स चुनाव खर्च से प्रत्याशियों को वंचित करने की मांग की.

श्री राय ने कहा कि सहकारी से जुड़े अन्य मांगों के समर्थन में तीन अप्रैल को अगली बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में वक्ताओं ने सभी प्रकार के बीमा का भुगतान करने व धान के कृषि इनपुट का पैसा देने आदि की मांग की. मौके पर जिला महासचिव चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, विजय गुप्ता, संजय गुप्ता, नवीन कुमार, सुनील कुमार राय, उमा शंकर राय, अरुण राय, शिवचंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर : आये दिन एनएच पर सड़क दुर्घटनाओं में बेकसूर लोगों की जान जा रही है. इसमें सर्वाधिक दुर्घटना ओवरलोड व ओवरटेक के कारण हो रही है. बावजूद इसके आेवरलोड यात्री लेकर चलने वाले बस व ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
मंगलवार को भी एनएच 77 पर ऑटो में सवार महिला की मौत गिरने के कारण हो गयी. इस ऑटो में यात्री बैठाने की संख्या 3 निर्धारित है, बावजूद इसके इसमें 12 यात्री सवार थे. ऐसे में दुर्घटना होना स्वभाविक है. आखिर क्या कारण ऑटो चालकों की इस मनमानी पर रोक लगाने में परिवहन विभाग व प्रशासनिक महकमा नाकाम साबित हो रहा है. सबसे अधिक दुर्घटना एनएच 77 सीतामढ़ी रूट में होती है. इसी रूट में बस व ऑटो में अंदर से लेकर छत पर ओवरलोड यात्रियों को लेकर वाहन दौड़ रहे है. जबकि बकायेदा यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऑटो चालक की मनमानी का आलम तो यह है कि वह अपनी ड्राइविंग सीट पर 3 से 4 यात्री, अंदर 10 से 12 यात्री बैठाकर चलते हैं.
जिले में करीब 20,500 ऑटो दौड़ रहे है और एक भी ऑटो बिना ओवरलोड के नहीं चलता. कमिशनरी गेट से लेकर शहर के चौक चौराहे व पुल पर बने अवैध स्टैंड पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं बस में सबसे अधिक सीतामढ़ी व दरभंगा रूट में छत पर यात्री लेकर बस चालक चलते है. जब कभी घटना घटती है तो आला अधिकारी का फरमान जारी होता है, थोड़े बहुत गाड़ियों की जांच होती है और कार्रवाई सुस्त हो जाती है.
पुलिस नहीं करती जांच : यातायात नियम के उल्लंघन को लेकर सरकार ने पुलिस विभाग के सभी थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को कुछ धाराओं तहत कार्रवाई का अधिकार दे रखा है. लेकिन पुलिस केवल बाइक के कागज जांच तक ही सीमित रहती है यही कारण है ऑटो चालक व बस चालकों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है. अगर प्रशासन को पूरी तरह से इस पर काबू पाना है तो परिवहन विभाग के साथ पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से मिलकर अभियान चलाना होगा. तभी जाकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर रोक लगेगी.
ओवरलोडिंग पर लगातार कार्रवाई हो रही है. परिवहन विभाग की पूरी टीम के साथ लगातार अभियान चलाया जायेगा. आेवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मो नजीर अहमद, डीटीओ
बैरिया बस स्टैंड में तनाव एक घंटे परिचालन ठप
महिला को जबरन जहर पिलाने की कोशिश
गोबरसही के पकड़ी डुमरी गांव की घटना
पीड़िता बेबी को घर में अकेला देख विरोधियों ने दिया घटना को अंजाम
पट्टीदारों ने फर्जी तरीके से 25 कट्ठा जमीन कर दी थी रजिस्ट्री
पीड़िता ने नगर थाने में एक दर्जन के विरुद्ध दर्ज करायी थी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें