17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से दिव्यांगता पेंशन के लिए दौड़ रहे, नहीं मिल रहा जवाब

मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन कई दिव्यांगों को तीन साल से पेंशन नहीं मिल रहा है. दिव्यांगों का कहना है कि उनके खाते में राशि नहीं गयी है, जबकि सारे दस्तावेज सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जमा कर दिये हैं. इस संबंध में सामजिक सुरक्षा कोषांग निदेशक देवेश शर्मा ने बताया कि बकाया पेंशन […]

मुजफ्फरपुर : सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन कई दिव्यांगों को तीन साल से पेंशन नहीं मिल रहा है. दिव्यांगों का कहना है कि उनके खाते में राशि नहीं गयी है, जबकि सारे दस्तावेज सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जमा कर दिये हैं. इस संबंध में सामजिक सुरक्षा कोषांग निदेशक देवेश शर्मा ने बताया कि बकाया पेंशन राशि के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांगों को 400 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है.
शहर के वार्ड दस में रहने वाले अभ्युदय शरण, रंजना कुमारी, बुधिया खातून, मो बेचू ने बताया कि उनका पेंशन खाते में नहीं आया है. इसके लिए वह कई बार कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं. अभ्युदय शरण ने बताया कि उन्हें मार्च 2016 से नवंबर 2017 तक की पेंशन राशि नहीं मिली है.
जबकि, अप्रैल 2016 में ही आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड तक जमा करा दिये हैं. अभी सरकार ने जो पेंशन की राशि जारी की है, वह मात्र चार माह की है. बकाया पेंशन का कुछ पता नहीं है. रंजना कुमारी ने बताया कि उसे ताे वर्ष 2015 से ही पेंशन नहीं मिला है. वह कई बार कार्यालय जा चुकी है. बुधिया खातून, मो बेचू ने बताया कि उनलोगों की उम्र भी अधिक हो गयी है. पेंशन के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन राशि कब मिलेगी पता नहीं.
कार्यालय से लेंगे जानकारी
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक देवेश शर्मा ने बताया कि जो राशि आती है वह गांव या वार्ड में भेज दी जाती है. यह मामला कब का है इसकी जानकारी कार्यालय से लेनी पड़ेगी. जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें