प्राचार्य क्वार्टर के बगल में बनेगा कैंसर अस्पताल

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल बनने के लिए जमीन का चयन हो गया है. कैंसर अस्पताल प्राचार्य क्वार्टर के बगल में 15 एकड़ जमीन में बनेगा. इसमें जो वन विभाग की पौधशाला है, उसे भी कैंसर अस्पताल के लिए ले लिया जायेगा. रविवार को एसकेएमसीएच पहुंचे प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्थल देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 9:37 AM
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल बनने के लिए जमीन का चयन हो गया है. कैंसर अस्पताल प्राचार्य क्वार्टर के बगल में 15 एकड़ जमीन में बनेगा. इसमें जो वन विभाग की पौधशाला है, उसे भी कैंसर अस्पताल के लिए ले लिया जायेगा. रविवार को एसकेएमसीएच पहुंचे प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्थल देखने के बाद उसका नक्शा बनाकर केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने की बात कही. उन्होंने अमीन से इसी माह जमीन मापी करायी जायेगी. प्रधान सचिव ने कहा कि कैंसर अस्पताल परमाणु ऊर्जा आयोग व टाटा मेमोरियल मुंबई के सहयोग से एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल खोला जाना है.
यह अस्पताल दो सौ बेड का होगा. अस्पताल दो सौ करोड़ की लागत से बनाये जायेंगे. यह राज्य में टाटा मेमोरियल व परमाणु ऊर्जा आयोग की पहली शाखा होगी. उन्होंने कहा कि प्राचार्य, अधीक्षक और उपाधीक्षक को जमीन जल्द से जल्द मापी करवा कर रिपोर्ट देने की बात कही गयी है.
इसके बाद काम शुरू हो जायेगा. अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने प्रधान सचिव को बताया कि एसकेएमसीएच में नॉर्थ बिहार के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं. फिलहाल, इस अस्पताल में कैंसर के लिए कोई विभाग नहीं है. अगर कैंसर अस्पताल खुल जाता है, तो इन मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा.

Next Article

Exit mobile version