शिक्षा बजट में की गयी कटौती, तो एक पीढ़ी हो जायेगी बर्बाद
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गंडक कॉलोनी के समीप एनएच-28 पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक के टकराने से हुए हादसे में पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार सिंह (55 वर्ष) व उनके पुत्र अजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. स्थानीय लोग पहुंचते इससे पहले चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. घटना […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गंडक कॉलोनी के समीप एनएच-28 पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक के टकराने से हुए हादसे में पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार सिंह (55 वर्ष) व उनके पुत्र अजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. स्थानीय लोग पहुंचते इससे पहले चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. घटना के समय पिता- पुत्र सकरा थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव मरौन मारकन से भिखनपुरा प्रज्ञा नगर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही पुत्र ने तोड़ दिया दम
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर शौच करने गया था. अचानक पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने उसमें टक्कर मार दी. मौके पर ही पूर्व सैनिक के पुत्र अजीत कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि कृष्ण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग उन्हें ऑटो से मां जानकी हॉस्पिटल ले गये. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.