रूम नहीं मिलने पर होटल में प्रेमी युगल का उत्पात

मुजफ्फरपुर : खबड़ा भेल कॉलोनी स्थित एक होटल में प्रेमी युगल को कमरा देने से मना करना संचालक को महंगा पड़ा. आक्रोशित प्रेमी युगल ने होटल कैंपस में लगे गमले व शीशे में तोड़फोड़ कर दिये. मैनेजर के विरोध करने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. हंगामे के बाद संचालक ने इसकी सूचना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 4:55 AM

मुजफ्फरपुर : खबड़ा भेल कॉलोनी स्थित एक होटल में प्रेमी युगल को कमरा देने से मना करना संचालक को महंगा पड़ा. आक्रोशित प्रेमी युगल ने होटल कैंपस में लगे गमले व शीशे में तोड़फोड़ कर दिये. मैनेजर के विरोध करने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. हंगामे के बाद संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जबतक पुलिस पहुंचती, इससे पहले कार लेकर प्रेमी युगल भाग गये. सदर पुलिस ने सकरा तक दोनों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. घटना को लेकर मैनेजर ने थाने में शिकायत की है. पुलिस इसके आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बताया जाता है कि रविवार की रात करीब दस बजे कार सवार एक प्रेमी युगल अपने आप को पति-पत्नी बताकर कमरा बुक कराने के लिए होटल पहुंचा. मैनेजर ने दोनों की आइडी अलग-अलग देख कमरा देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों आक्रोशित होकर पहले जमकर हंगामा किया. फिर, तोड़फोड़ कर दी.
फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस: प्रभारी थानेदार राजू मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी से होटल में बवाल की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तो कार सवार युवक युवती मौके से भाग निकले. सकरा तक उनके कार का पीछा किया गया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की जा रही है.