बिल कलेक्शन वैन के कैशियर पर हमला

मुजफ्फरपुरः एस्सेल कंपनी के बिल कलेक्शन व डुप्लीकेट बिल जारी करने वाले वैन पर रविवार को एक उपभोक्ता ने हमला बोल दिया. लैपटॉप पटक दिया और कैश छीनने की भी कोशिश की. इसको लेकर वैन में बैठे कैशियर सत्यम शिवम ने काजी मोहम्मदपुर थाने में उपभोक्ता विजय कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 5:53 AM

मुजफ्फरपुरः एस्सेल कंपनी के बिल कलेक्शन व डुप्लीकेट बिल जारी करने वाले वैन पर रविवार को एक उपभोक्ता ने हमला बोल दिया. लैपटॉप पटक दिया और कैश छीनने की भी कोशिश की. इसको लेकर वैन में बैठे कैशियर सत्यम शिवम ने काजी मोहम्मदपुर थाने में उपभोक्ता विजय कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायत की है.

शिकायत में बताया गया है कि रविवार की दोपहर रामदयालु के निकट वह वैन में अपने सहयोगी गौतम कुमार व राजेंद्र वर्मा के साथ अपना कार्य कर रहे थे. तभी बीके राय लेन अतरदह निवासी विजय कुमार वर्मा (उपभोक्ता संख्या एमयू-28913) ने अपना करेंट माह का बिल मांगा. जब उन्हें फरवरी माह का बिल दिया गया तो वह बिल देखते ही भड़क गये और अपशब्द कहने लगे. साथ ही उन्हें मारने लगे व लैपटॉप छीन कर फेंक दिया.

इसके बाद बिल कलेक्शन के पैसे को छीनने का प्रयास किया. वह किसी तरह अपने साथियों के साथ जान बचा कर भागे. इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर अपने अधिकारियों की सूचना दी, तब जाकर वह थाना पहुंचे. बता दें कि एक दिन पूर्व ही माड़ीपुर स्थित कार्यालय में बिल संबंधी शिकायत को लेकर उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल किया था. इसको लेकर भी इसी थाने में शिकायत की गई थी.

Next Article

Exit mobile version