निगम कर्मियों को मिलेगा सीयूजी सिम

मुजफ्फरपुरः नगर निगम के कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में हमेशा रहेंगे. इससे शहर की समस्याओं का समाधान करने में सहूलियत होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निगम के कर्मचारियों को क्लोज यूजर ग्रुप (सीयूजी) सिम उपलब्ध करायेगा. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने नगर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 5:53 AM

मुजफ्फरपुरः नगर निगम के कर्मचारी मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में हमेशा रहेंगे. इससे शहर की समस्याओं का समाधान करने में सहूलियत होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निगम के कर्मचारियों को क्लोज यूजर ग्रुप (सीयूजी) सिम उपलब्ध करायेगा. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है.

नगर निगम में कितने सिम की आवश्यकता है, उसकी सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सरकार ने नगर आयुक्त को दिया है. पत्र में यह भी बताया गया है कि पूर्व में आवंटित सीयूजी सिम को रद्द कर दिया गया है. उसकी जगह नया सिम उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त सिम से नगम निगम के कर्मचारी आपस में बिना किसी शुल्क बातें करेंगे.

Next Article

Exit mobile version