अवैध पानी बोतल के साथ छह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुरः अवैध पानी की बोतल के साथ जीआरपी ने रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार से एक दुकानदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. जीआरपी को अनाधिकृत पानी के काटरून सप्तक्रांति में लोड होने की जानकारी मिली थी. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के पास से 145 कार्टून पानी का […]
मुजफ्फरपुरः अवैध पानी की बोतल के साथ जीआरपी ने रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार से एक दुकानदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. जीआरपी को अनाधिकृत पानी के काटरून सप्तक्रांति में लोड होने की जानकारी मिली थी. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के पास से 145 कार्टून पानी का बोतल बरामद किया. उसके साथ सप्तक्रांति में लोड कर रहे मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया.
जानकारी हो कि रविवार को मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में लोड होने के लिए स्नो डीऊ नामक कंपनी के पानी की बोतलें मजदूर ले जा रहे थे. इसकी सूचना जीआरपी को मिली. रेल थानाध्यक्ष कार्रवाई करते हुए राम प्रताप, मुकेश कुमार, चंदन कुमार के अलावा ठेला चालक सूरज कुमार साह व देवेंद्र सहनी को मौके से गिरफ्तार किया. दुकानदार मुन्ना कुमार को पकड़े गये ठेला चालकों के बयान पर दुकान से गिरफ्तार किया गया. मुन्ना कुमार का दुकान प्लेटफॉर्म संख्या तीन-चार व दो पर है.
सीट बचते रेल कर्मी गिरफ्तार
12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन के जनरल बोगी में रविवार को जीआरपी ने एक रेल कर्मचारी समेत दो लोगों को सीट बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहन साह व मोतीपुर निवासी रूदाव को सप्तक्रांति के अनारक्षित कोच में सीट बेचने के क्रम में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोहन साह रेल कैरेज में काम करता है. बता दें कि, दो माह पूर्व भी आरपीएफ ने छापेमारी कर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के साधारण कोच से सीट बेचने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया था.