पुलिस पर हमला के जिले में 114 कांड पेडिंग, अहियापुर में सबसे अधिक

पुलिस पर हमला के जिले में 114 कांड पेडिंग, अहियापुर में सबसे अधिक

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:07 AM

मुजफ्फरपुर.

जिले में पुलिस पर हमला के 114 कांड पेंडिंग चल रहा है. डीजीपी की समीक्षा बैठक के बाद जिला पुलिस पुलिस पर हमला करने वाले को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करेगी. सभी थानेदार अपने- अपने थाना क्षेत्र में पेंडिंग चल रहे केस की समीक्षा करके आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करेंगे. जिन मामलों में आरोपियों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है उसके वीडियो व फोटो से मिलान कराएं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गुप्तचरों से पहचान कराये. पुलिस पर हमला के सबसे अधिक पेंडिंग मामला नगर पुलिस अनुमंडल टू में 50 है. इसमें अहियापुर थाने में ही 35 मामला पुलिस पर हमला का दर्ज है. नगर पुलिस अनुमंडल वन में 10, पूर्वी वन में 06, टू में 11, पश्चिमी वन में 18, टू में चार व सरैया अनुमंडल में 17 मामला पेडिंग है. जानकारी हो कि पुलिस पर हमला के केस को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. वरीय पदाधिकारियों को लंबित कांडों की समीक्षा करके उसमें गिरफ्तारी करने को लेकर आदेश जारी किया गया है. इसी को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version