टावर से जूरन छपरा तक दो घंटे रेंगते रहे लोग

मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर से जूरन छपरा तक बुधवार की दोपहर दो घंटे तक लोग जाम में रेंगते रहे. सूतापट‍्टी, इस्लामपुर रोड, बैंक रोड, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, इमलीचट‍्टी, करबला रोड में पैदल जाने की स्थिति नहीं थी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव खुद सदर अस्पताल रोड में जाम हटाने में जुटे थे. कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:06 AM

मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर से जूरन छपरा तक बुधवार की दोपहर दो घंटे तक लोग जाम में रेंगते रहे. सूतापट‍्टी, इस्लामपुर रोड, बैंक रोड, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, इमलीचट‍्टी, करबला रोड में पैदल जाने की स्थिति नहीं थी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव खुद सदर अस्पताल रोड में जाम हटाने में जुटे थे. कड़ी धूप में स्कूली वाहन के अलावे कैदी वाहन भी फंसे थे.

सरैयागंज टावर के पास तो कई लोग अपनी गाड़ी मोड़ अखाड़ाघाट-सिकंदरपुर होते हुए निकले .लेकिन समाहरणालय, कोर्ट कैंपस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई. जाम के कारण कई बाइक व साइकिल सवार सड़क किनारे खड़े हो गये .स्टैंड पर बाइक चढ़ाकर आराम से बैठे थे.

जाम में फंसे रहे कैदी व स्कूली वाहन
चटकदार धूप से चढ़ा मौसम का पारा
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार की संदेहास्पद स्थिति में मौत