भगवानपुर व भिखनपुरा में आज िबजली संकट
मुजफ्फरपुर : बिजली आपूर्ति मीटर की जांच के लिए शहर के तीन फीडरों खबड़ा, भिखनपुरा व भगवानपुर की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि पावर सब स्टेशन मेंटेनेंस को लेकर 11 केवी बोचहां, मीनापुर, गायघाट, ढोली, मैठी फीडर की बिजली सुबह 11 […]
मुजफ्फरपुर : बिजली आपूर्ति मीटर की जांच के लिए शहर के तीन फीडरों खबड़ा, भिखनपुरा व भगवानपुर की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि पावर सब स्टेशन मेंटेनेंस को लेकर 11 केवी बोचहां, मीनापुर, गायघाट, ढोली, मैठी फीडर की बिजली सुबह 11 बजे सेे दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.