नौ घंटे गुल रहेगी शहर में बिजली

मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड से सात अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे शहर की पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी इलाके करीब 70 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 40 प्रतिशत हिस्से प्रभावित होंगे. ग्रिड के एइइ प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रिड में में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 4:01 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड से सात अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे शहर की पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी इलाके करीब 70 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 40 प्रतिशत हिस्से प्रभावित होंगे. ग्रिड के एइइ प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रिड में में 33 केवी फीडर में अधिक क्षमता तार बदलने को 11 फीडर बंद किया जा रहा है. इसमें माड़ीपुर, खबरा, रेलवे, भिखनपुरा, नयाटोला, आइडीपीएल बेला, मड़वन, डेयरी, कुढ़नी, ढोली व कांटी फीडर शामिल है. इसमें तीन फीडर आइडीपीएल, कांटी व ढोली को दूसरे फीडर से कुछ देर के लिए बिजली दी जायेगी. इन फीडराें के उपभोक्ता से अपील है कि वे शनिवार की अहले सुबह अपने घरों में पानी स्टॉक कर ले.

Next Article

Exit mobile version