15 से 22 अप्रैल तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला मार्ग
मुजफ्फरपुर : रामदयालुनगर से कुढ़नी के बीच (14.5 किमी) में तैयार डबल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए 15-22 अप्रैल के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इससे उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से खुल कर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के रास्ते पाटलिपुत्र और पटना की तरफ जानेवाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आठ दिनों तक के […]
मुजफ्फरपुर : रामदयालुनगर से कुढ़नी के बीच (14.5 किमी) में तैयार डबल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए 15-22 अप्रैल के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इससे उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से खुल कर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के रास्ते पाटलिपुत्र और पटना की तरफ जानेवाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आठ दिनों तक के लिए रद्द कर दी गयी है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर से होकर गुजरनेवाली वैशाली, मौर्य, टाटा-छपरा, बरौनी-गोंदिया, ग्वालियर-बरौनी समेत कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भाया शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेंगी. कई एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनें बीच रास्ते से ही लौट जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस व 13020 काठगोदाम-अमृतसर बाघ एक्सप्रेस 15 से 22 अप्रैल तक बरौनी-हाजीपुर के बीच सभी स्टेशन व हॉल्टों पर एक-एक मिनट रुकेगी.
15 से 22 अप्रैल के बीच रद्द होनेवाली ट्रेनें
55229/55230 बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर
55217/55218 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर
55215/55216 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर
55227/55228 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर
63280/63285 पटना-बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन
परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर व नाम यात्रा प्रारंभ की तिथि परिवर्तित मार्ग
15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 14-22 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 18-21 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 15-19 अप्रैल तक भाया बरौनी-मोकामा-बख्तियारपुर
15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 15-19 अप्रैल तक भाया बख्तियारपुर-मोकामा-बरौनी
12524 न्यू दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स. 15-18 अप्रैल तक भाया पनियहवा-बापूधाम मोतिहारी
12565 दरभंगा-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 15-21 अप्रैल तक भाया पनियहवा-बापूधाम मोतिहारी
12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 14-20 अप्रैल तक भाया पनियहवा-बापूधाम मोतिहारी
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 17-18 अप्रैल तक भाया मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-पहलेजा
12553 बरौनी-न्यू दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 18-21 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
12554 न्यू दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस 17-20 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
15231 बरौनी-गांदिया एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्स. 17 से 20 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
18181 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 17-20 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
18182 टाटा-छपरा एक्सप्रेस 18 से 21 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 20 अप्रैल को भाया गोरखपुर-नरकटियागंज-दरभंगा-समस्तीपुर
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 14-16 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 15-17 अप्रैल तक भाया शाहपुर पटोरी
बीच रास्ते से ही लौट जायेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर व नाम यात्रा प्रारंभ की तिथि आंशिक समापन/प्रारंभ
15202 रक्सौल-पाटलिपुत्र 15-22 अप्रैल तक पाटलिपुत्र के बदले मुजफ्फरपुर में आंशिक समापन
15201 पाटलिपुत्र-रक्सौल 15-22 अप्रैल तक पाटलिपुत्र के बदले मुजफ्फरपुर से आंशिक समापन
11124 ग्वालियर-बरौनी 17-21 अप्रैल तक बरौनी के बदले छपरा से आंशिक समापन
55021 समस्तीपुर-सीवान 15-22 अप्रैल तक समस्तीपुर के बदले हाजीपुर से आंशिक समापन
55022 सीवान-समस्तीपुर 15-22 अप्रैल तक समस्तीपुर के बदले हाजीपुर से आंशिक समापन