कलेक्ट्रेट पर भाजपा सांसद, विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया अनशन
मुजफ्फरपुर : लोकसभा व राज्यसभा का सत्र नहीं चलने देने और देशहित के बिलों को पास करने में बाधा डालने के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर जिला भाजपा टीम उपवास पर बैठी. सभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि लगातार कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा 23 दिनों […]
मुजफ्फरपुर : लोकसभा व राज्यसभा का सत्र नहीं चलने देने और देशहित के बिलों को पास करने में बाधा डालने के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर जिला भाजपा टीम उपवास पर बैठी. सभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि लगातार कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा 23 दिनों तक संसद सत्र नहीं चलने दिया गया.
लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों में भाजपा की बहुमत है. जनता ने हमें काम करने के लिए भेजा है. काम बाधित करना देश की जनता के साथ धोखा है. सदन में जो भी बिल देशहित में आ रहे हैं, उन्हें पास नहीं होने दिया जा रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को सांसद सदन के माध्यम से उठाते हैं, उन पर चर्चा होती है. उसका समाधान होता है. सदन नहीं चलना, देश के आम लोगों की पैसे की बर्बादी है. एक ओर सदन को चलने नहीं देते और दूसरी ओर हाजिरी बनाकर टीए-डीए ले रहे हैं.
कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की नीयत ठीक नहीं है. इनके पास एनडीए सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.
बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि सरकार के चार साल पूरे हो गये हैं. लेकिन कांग्रेस को एनडीए सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो संसद सत्र को बाधित कर सुर्खियों में रहने की जुगत कर रही है.
अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंचल, संचालन अजीत कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद सिंह ने किया. अनशन में जिलाध्यक्ष रामसूरत राय शामिल नहीं हो सके. वे इलाज के लिए दिल्ली गये हुए हैं.
ये थे मौजूद
जिला प्रभारी संजय सिंह, डाॅ अशोक शर्मा, पूर्व विधायक वीणा देवी, डाॅ ममता रानी, अर्जुन राम, अरुण सिंह, डाॅ भगवान लाल सहनी, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनोरंजन शाही, डाॅ तारण राय, अशोक सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ लालमोहन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार, नीरज नयन, देवांशु किशोर, अमिताभ कुमार, मुन्ना सिंह यादव, राकेश सम्राट, चंदा देवी, अशोक झा, राजेश रौशन, रंजना श्रीवास्तव, मुकेश चंद्रवंशी, रंजीत तिवारी, रूबी सिंह, आदर्श कुमार, निर्मला साहू, राकेश यादव, प्रवक्ता अजीत कुमार, राजीव सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदिरा सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडे, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष डाॅ लालबाबू मेहता,
अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हामिद रजा टुन्ना, सुनीता सहनी, रविकांत सिन्हा, अंजू रानी, हरिमोहन चौधरी, प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू तिवारी, परितोष सिंह, प्रणय भूषण, रतिकांत चौधरी, रामेश्वर महतो आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.
झारखंड में बैन संगठन लगा रहा मुजफ्फरपुर में कैंप
जमीन पर कब्जा करने के लिए फायरिंग, तोड़फोड़
भाजपा नेता देवीलाल और पेंट व्यवसायी कुणाल में टसल
15 धूर जमीन का है मामला
पुलिस को दिये आवेदन में कुणाल ने कहा है कि 16 दिसंबर 2015 को उनकी मां रेणु अग्रवाल जमीन मालिक सतीश कुमार चांदना, कृष्ण कुमार चांदना और रमेश कुमार चांदना से करीब 15 धूर जमीन खरीदी थी. जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए देवीलाल उनसे 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी. निर्माण कार्य करने के लिए पहुंचने पर उनसे मारपीट की गयी.
पुलिस ने की बदसलूकी
जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक व मेयर पद के प्रत्याशी रहे नंद कुमार साह ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है. बेवजह दिन भर नगर थाने में बैठाकर रखा गया. उन्होंनेे आरोप लगाया कि जनसंघर्ष मोर्चा के सह संयाेजक देवीलाल के जमीन के विवाद मामले में घेरे जा रहे चहारदीवारी की तस्वीर उन्होंने खिंचवायी. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी व दारोगा ने उनके साथ बदसलूकी की.
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के नाते किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाना क्या गुनाह है.