26 घंटे में दो ठेकेदारों से छह लाख छीने
अपराध : कोढ़ा गिरोह पर शक, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, पुलिस कर रही छानबीन मुजफ्फरपुर : शहर में एक बार फिर बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. एक हफ्ते के अंदर आधा दर्जन से अधिक छिनतई की वारदात हाे चुकी है. 26 घंटे के अंदर पानी टंकी व अतरदह में अपराधियों ने दो ठेकेदारों […]
अपराध : कोढ़ा गिरोह पर शक, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, पुलिस कर रही छानबीन
मुजफ्फरपुर : शहर में एक बार फिर बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. एक हफ्ते के अंदर आधा दर्जन से अधिक छिनतई की वारदात हाे चुकी है. 26 घंटे के अंदर पानी टंकी व अतरदह में अपराधियों ने दो ठेकेदारों को निशाना बनाते हुए छह लाख की छिनतई कर ली. सदर पुलिस ने दो बदमाशाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पानी टंकी चौक पर हुई छिनतई में दो बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. बाइक चला रहे अपराधी ने हेलमेट पहन रखा है. पीछे बैठे अपराधी