मंदिरों व मस्जिदों की माइक से एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
मुजफ्फरपुर : 13 जिलों में एइएस की रोकथाम के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की जागरूकता की पाठशाला लगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार ने मंदिरों व मस्जिदों की माइक से एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह में मंदिरों व […]
मुजफ्फरपुर : 13 जिलों में एइएस की रोकथाम के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की जागरूकता की पाठशाला लगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार ने मंदिरों व मस्जिदों की माइक से एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह में मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर के माध्यम से इस बीमारी से बचाव के लिए एनाउंसमेंट करायी जाये. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद तकरीर में मस्जिद के मौलाना लोगों को एईएस से बचाव की जानकारी देंगे. प्रभावित जिले के डीएम मंदिर कमेटी व मस्जिदों के इमाम की
बैठक बुलाकर इस बाबत निर्देश देंगे. मुजफ्फरपुर, बेतिया, सीवान समेत पांच जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण का प्रतिशत कम होने पर उन्होंने चिंता जतायी. इन जिलों के सिविल सर्जन को अभियान चलाकर जेई वेक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया. यूनिसेफ ने एइएस से लड़ने के लिए पीएचसी में कई कमियां होने की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में कई पीएचसी में दवा, चिकित्सक और संसाधनों की कमी होने के बारे में बताया गया. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण व सीतामढ़ी जिले के कई पीएचसी में स्पेशल वार्ड तक नहीं है.