SSP मुजफ्फरपुर के आवास पर 102 घंटे की मैराथन रेड खत्म, अवैध संपत्ति की पूरी सूची, पढ़ें

मुजफ्फरपुर : निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर एसवीयू टीम की 102 घंटे की मैराथन रेड शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे समाप्त हो गयी. विशेष टीम के सदस्य पटना रवाना हो गये. अब तक की जांच में विवेक कुमार के 6.40 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ है. एसवीयू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:35 PM

मुजफ्फरपुर : निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर एसवीयू टीम की 102 घंटे की मैराथन रेड शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे समाप्त हो गयी. विशेष टीम के सदस्य पटना रवाना हो गये. अब तक की जांच में विवेक कुमार के 6.40 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ है. एसवीयू ने पटना के निगरानी थाने में आय से अधिक दो करोड़ छह लाख रुपये अर्जित करने की प्राथमिकी 15 अप्रैल को दर्ज की थी.

मुजफ्फरपुर के अलावा यूपी के सहारनपुर स्थित आवास और उनके मुजफ्फरनगर ससुराल से नकदी समेत चार करोड़ चौतीस लाख की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. वही एसएसपी आवास से अवैध कार्बाइन बरामदगी में अलग से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया है. पांच दिनों से एसवीयू की टीम एसपी एके शर्मा के नेतृत्व में लगातार एसएसपी आवास में जमी थी. मुजफ्फरपुर आवास से भी 769280 लाख कैश की बरामदगी हो चुकी है.

शुक्रवार को भी मुजफ्फरनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर 13 लाख के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के समान यूएस के पांच सौ डॉलर, कनाडा के सोलह सौ डॉलर, मलेशिया के आठ सौ डॉलर बरामद किये गये है. इसके अलावा सोना चांदी भी जब्त किया गया है.

जब्त संपत्ति, जिसका ब्योरा प्राथमिकी में दर्ज नहीं है
विजय बैंक के लॉकर से 3597500 कैश
आइओबी के दो लॉकर से 7549500 कैश
कैनरा बैंक के लॉकर से 2938000 कैश
यूको बैंक के लॉकर से 1800000 कैश
यूको बैंक के लॉकर से 1.85 करोड़ की फिक्स डिपोजिट
यूको बैंक के लॉकर से 31.75 लाख का आभूषण
बैंक ऑफ बड़ौदा से कनाडा का 1685 डॉलर
बैँक ऑफ बड़ौदा से यूएस का 498 डॉलर
बैँक ऑफ बड़ौदा से मलेशिया का 268 डॉलर
बैँक ऑफ बड़ौदा से 1175765 लाख की ज्वेलरी
बैँक ऑफ बड़ौदा से 17235 हजार की चांदी के जेवरात
विजया बैंक के लॉकर से 10.75 लाख की फिक्स डिपोजिट
विजया बैंक से 9.61 लाख का आभूषण
मुजफ्फरपुर आवास पर रेड में जब्त सामान
कैश 769280 लाख
पुराने नोट 59 हजार
मलेशियन डॉलर 20 हजार का
आभूषण 5.48 लाख का
हथियार 9 एमएम का कंट्री मेड कार्बाइन , एक मैग्जीन व .315 का खाली कारतूस
घर का सामान पांच लाख का
जमीन के लीज संबंधित कागजात 16 हजार का

यह भी पढ़ें-
बिहार : निलंबित एसएसपी विवेक के चार और लॉकर खोले गये, 1.44 करोड़ कैश मिला

Next Article

Exit mobile version