पेट्रोल पंप से लूट मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार
गायघाट : पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में शामिल दो लुटेरे को बेनीबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. विगत 11 मार्च को बैंक में पैसे जमा करने जा रहे सतनाम पेट्रोल पंप के स्टाफ से अपराधियों ने दस लाख 60 हजार रुपये लूट लिये थे. बेनीबाद ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त […]
गायघाट : पेट्रोल पंप कैश लूटकांड में शामिल दो लुटेरे को बेनीबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. विगत 11 मार्च को बैंक में पैसे जमा करने जा रहे सतनाम पेट्रोल पंप के स्टाफ से अपराधियों ने दस लाख 60 हजार रुपये लूट लिये थे.
बेनीबाद ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को गायघाट व नगर थाना पुलिस की मदद से शहर के बालूघाट में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां से घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की पहचान बरुराज थाना के बनकट गांव निवासी गोलू उर्फ उज्ज्वल व रून्नीसैदपुर थाना के नेवरी गांव निवासी केशव कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गायघाट के ही लाइनर की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था. जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय दो बाइक से छह अपराधी थे.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी को चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी केसरिया, नेतागिरी, अहियापुर में लूटकांड के तहत जेल जा चुके हैं. मिठनपुरा पानी टंकी के पास छिनतई की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है.
तीन को डीएम को घेरेंेगे, 25 से हड़ताल
निगम कामगार यूनियन की आम सभा में निर्णय
जिले के कई थाना क्षेत्रों में वाहन लूट
की घटना को दिया अंजाम
अंकित गिरोह वाहन लूट की घटनाओं को भी अंजाम देता रहा है. पूछताछ के दौरान केशव और गोलू ने पिछले दिनों कुढ़नी,मोतीपुर,पूर्वी चंपारण और वैशाली में हुई स्कॉर्पियो लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. पुलिस मामले के सत्यापन में जुट गयी है. साथ ही उसके निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.