Advertisement
शहर में नौ जगहों पर होगा पंप हाउस व जलमीनार का निर्माण
मुजफ्फरपुर : गर्मी के मौसम में अब पानी के लिए हाय-तौबा की स्थिति नहीं होगी. शहरवासियों को जल संकट से जल्द ही निजात मिलेगी. जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में नाै जगहाें पर पंप हाउस एवं जलमीनार का निर्माण होगा. इसके लिए स्थान तय कर दिया गया है. नगर आवास विभाग के […]
मुजफ्फरपुर : गर्मी के मौसम में अब पानी के लिए हाय-तौबा की स्थिति नहीं होगी. शहरवासियों को जल संकट से जल्द ही निजात मिलेगी. जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में नाै जगहाें पर पंप हाउस एवं जलमीनार का निर्माण होगा. इसके लिए स्थान तय कर दिया गया है.
नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिखकर पंप हाउस व जलमीनार के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है. चयनित स्थलों का एनओसी भी जारी करने को कहा है. फिलहाल, शहर के 49 वार्डाें में पानी आपूर्ति के लिए 24 पंप हैं. इनमें से अधिकतर पंप हाउस की स्थिति खराब है, जबकि जलमीनार ठप है. गर्मी में पंप हाउस हांफने लगते हैं. इसकी वजह से भीषण गर्मी में पिछले पांच साल से शहर में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति हो जा रही है.
11 जलमीनार में से पांच बंद
वैसे शहर में 11 जलमीनार हैं, लेकिन इनमें से पांच ठप हैं. कंपनीबाग, जिला स्कूल, न्यू जेल, खबड़ा, परिसदन, मिस्कॉट, ब्रह्मपुरा , इमलीचट्टी, पीडब्ल्यूडी कार्यालय माड़ीपुर, सिकंदरपुर स्टेडियम व पशुपालन कार्यालय भगवानपुर में जलमीनार है. खबड़ा, परिसदन व मिस्कॉट में नलकूप कई साल से फेल है. न्यू जेल का पंप बंद है. ब्रह्मपुरा जलमीनार में रिसाव होने की वजह से बंद कर दिया गया है.
यहां पर बनेगा पंप हाउस व जलमीनार
पीएचइडी ऑफिस, जूरन छपरा रोड, सिकंदरपुर स्टेडियम, फायर स्टेशन चंदवारा, सिविल सर्जन आवास के सामने चक्कर चौक, आेरिएंट क्लब, चक्कर मैदान के पास व नगर थाने के पास पंप हाउस व जलमीनार का निर्माण होगा. यह सभी पॉश इलाके में आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement