मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद अब अपने शहर में लंबित योजनाओं को जल्द ही अंतिम रूप मिलेगा. निगम प्रशासन तेजी से इसकी कवायद में जुटा है. डोर-टू-डोर गीले-सूखे कचरे का कलेक्शन कर उससे जैविक खाद बनाकर मुजफ्फरपुर नगर निगम पूरे राज्य में मॉडल बन गया है.
अब मुजफ्फरपुर जैविक खाद के नाम से ब्रांडिंग कर बाजार में बिक्री करेगा. निगम प्रशासन ने ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर के कचरे से जो खाद बन रहा है, उसकी क्वालिटी काफी बेहतर है. खेत में डालने के बाद तेजी से पेड़-पौधा का विकास होगा. नगर आयुक्त ने दावा किया है कि अगले पंद्रह दिनों के भीतर ग्राइडिंग मशीन गुजरात से पहुंच जायेगी. इसके बाद 500 ग्राम से लेकर 40 किलोग्राम तक में पैकिंग होगा. फिलहाल छह रुपये प्रति किलोग्राम खाद का रेट तय किया गया है. ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन होते ही बाजार में कूड़ा-कचरा से बनने वाला जैविक खाद मिलना शुरू हो जायेगा.