मुजफ्फरपुर : होमियोपैथ कॉलेजों को भेजा जायेगा नोटिस

मुजफ्फरपुर : कुलपति आवास पर छात्रों के हंगामे के बाद अब विवि प्रशासन की ओर से सभी होमियोपैथ कॉलेजों के प्रबंधक व प्राचार्यों को बुलावा भेजा जायेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं हो रही है. छात्र-छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:08 AM
मुजफ्फरपुर : कुलपति आवास पर छात्रों के हंगामे के बाद अब विवि प्रशासन की ओर से सभी होमियोपैथ कॉलेजों के प्रबंधक व प्राचार्यों को बुलावा भेजा जायेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं हो रही है.
छात्र-छात्राओं को कॉलेजों से सही जानकारी नहीं दी जा रही, जिसके कारण उनका आक्रोश बढ़ गया. बताया कि जल्द ही सभी को बुलाकर इस संबंध में बातचीत की जायेगी. विवि से मुजफ्फरपुर स्थित राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथ कॉलेज सहित राज्य के 15 होमियोपैथ कॉलेजों की परीक्षा होती है. सरकार ने होमियोपैथ चिकित्सा के लिये 2015 में नया रेगुलेशन लागू किया. इसके चलते ही छात्रों की परीक्षा अटकी है. सत्र 2015-20 व 2016-21 के करीब डेढ़ हजार छात्रों की परीक्षा राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी नहीं होने से पेंडिंग है. विवि ने 2015 के पहले के छात्रों की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में करा ली है. वर्ष 2015-20 के छात्रों की भी एक साल की परीक्षा पुराने रेगुलेशन पर हो चुकी है. वीसी ने बताया कि पिछले साल ही एडवाइजरी बोर्ड से रेगुलेशन का प्रस्ताव पास कराकर राजभवन को भेजा गया है. अभी तक रेगुलेशन की मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते परीक्षा नहीं करा रहे. वीसी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रबंधन से सीधे बात न करके, छात्रों को परेशान करने के लिये विवि भेज देते हैं. बिना रेगुलेशन के परीक्षा कराने पर इन छात्रों कोभविष्य में मुश्किल हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version