सर, गलती हो गयी माफ कर दीजिए
जांच शुरू होते ही स्कूटी की डिक्की से निकलने लगा हेलमेट आगे से हेलमेट रख नहीं पहनने वालों को होगा अधिक जुर्माना मुजफ्फरपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह पांचवें दिन मोतीझील पुल पर सघन जांच व ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला. इस दौरान पुल पर पांच ऑटो जब्त किए गए़ वहीं 56 बाइक का ऑनस्पॉट फाइन व […]
जांच शुरू होते ही स्कूटी की डिक्की से निकलने लगा हेलमेट
आगे से हेलमेट रख नहीं पहनने वालों को होगा अधिक जुर्माना
मुजफ्फरपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह पांचवें दिन मोतीझील पुल पर सघन जांच व ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला. इस दौरान पुल पर पांच ऑटो जब्त किए गए़ वहीं 56 बाइक का ऑनस्पॉट फाइन व पैसा नहीं रहने के कारण पांच वाहन मालिक को लाल चालान थमाया गया. इस अभियान के दौरान लगभग 17 हजार रुपये का जुर्माना हुआ. जांच अभियान के दौरान पुल पर एक सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट के पकड़े गये. उन्होंने खुद का परिचय तो नहीं दिया, लेकिन झोले में रखी सरकारी फाइल ने उनका परिचय दे दिया. वह हाथ जोड़कर विनती करने लगे सर माफ कर दीजिए आगे ऐसा नहीं होगा. वहीं एक जन प्रतिनिधि वाहन जांच कर रहे एमवीआइ संजय कुमार टाइगर से उलझ गये और नियम पढ़ाने लगे. जब उनके गाड़ी जब्ती की बात हुई तो नरम हुए और जुर्माना भरकर वापस लौटे. वहीं चौपहिया वाहन सवार की गाड़ी रोक उन्हें सीट बेल्ट लगाकर चलने को कहा गया. जांच अभियान में एमवीआई के साथ इंफोरसमेंट ऑफिसर अशोक पासवान शामिल थे.
सर, फिल्म देखने में खर्च हो गये पैसे
जांच के दौरान एक स्कूटी सवार को बिना हेलमेट के पकड़ा गया. तो युवक ने कहा सर पैसा नहीं, फिल्म देखने में पूरा खर्च हो गया. लेकिन, हेलमेट स्कूटी की सीट के नीचे है. इसके बाद एमवीआई ने युवक को हेलमेट पहनाकर उठक-बैठक करायी, इसके बाद छोड़ा. इसे देख कई स्कूटी सवार अपने सीट से हेलमेट निकालकर पहने और माफी मांगने लगे. लेकिन उन्हें हेलमेट का जुर्माना देने के बाद छोड़ा गया. जांच के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे, जैसे महिला उतरी बाइक पर सवार दो युवक महिला को छोड़ भाग निकले. कुछ बाइक सवार हेलमेट रखे थे लेकिन पहने नहीं थे. ऐसे बाइक सवार की पूरी कागजात जांच कर अधिक जुर्माना किया गया. एक युवती ने बहस करने लगी तो जब पदाधिकारी सख्त हुए तो सीट के नीचे से हेलमेट निकाल पहना और जुर्माना भरा.