मो सोहैल मुजफ्फरपुर के नये डीएम, हरप्रीत कौर एसएसपी बनीं
मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के डीएम धर्मेंद्र सिंह और डीडीसी शैलजा शर्मा समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 45 अधिकारियों को इधर से उधर किया. इनमें 20 जिलों के जिलाधिकारी भी हैं. उधर, कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के नये डीएम मो […]
मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर के डीएम धर्मेंद्र सिंह और डीडीसी शैलजा शर्मा समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 45 अधिकारियों को इधर से उधर किया. इनमें 20 जिलों के जिलाधिकारी भी हैं. उधर, कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया
गया है.
मुजफ्फरपुर के नये डीएम मो सोहैल होंगे, जो अभी मधेपुरा के डीएम हैं. धर्मेंद्र सिंह को श्रम संसाधन विभाग का निदेशक (नियोजन एवं प्रशिक्षण) बनाया गया है. शैलजा शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया है. गृह विभाग के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है, जबकि बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुंदन कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी का एसडीओ बनाया गया है.
मो सोहैल मुजफ्फरपुर
जारी अधिसूचना के मुताबिक, गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार को बेगूसराय का डीएम, रोहतास के डीएम अमितेश कुमार पराशर को गोपालगंज का डीएम, सीवान के डीएम महेंद्र कुमार को किशनगंज का डीएम, किशनगंज के डीएम पंकज दीक्षित को रोहतास का डीएम, गया के डीडीसी राघवेंद्र सिंह को बक्सर का डीएम, बेतिया के डीडीसी योगेंद्र सिंह को शेखपुरा का डीएम, सुपौल के डीडीसी नवल किशोर चौधरी को कैमूर का डीएम, नालंदा के डीडीसी सुब्रत कुमार सिंह को छपरा का डीएम बनाया गया है.
मधुबनी के डीडीसी धर्मेंद्र कुमार को जमुई का डीएम, सहरसा के डीडीसी नवदीप शुक्ला को मधेपुरा का डीएम, भागलपुर के डीडीसी आनंद शर्मा को मुंगेर का डीएम, भागलपुर के एसडीएम सुहर्ष भगत को पटना का सदर एसडीओ बनाया गया है. आपदा प्रबंधन के अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार को खगड़िया का डीएम बनाया गया है.