जितना हंस सकते हो हंसो, दोबारा नहीं मिलेगा बचपन
मुजफ्फरपुर : बच्चों, तुम्हारा बचपन ईश्वर की दी हुई अनमोल धरोहर है. यह दोबारा नहीं मिलेगा. अभी तुम जितना हंस सकते हो हंसो. जितनी मस्ती करनी है करो. खेलो-कूदो और इस बचपन को जी लो. बचपन ही वह समय है, जब खुशियां हमारे पास रहती है. बस, एक बात ध्यान रखना, आत्मबल कम मत करना, […]
मुजफ्फरपुर : बच्चों, तुम्हारा बचपन ईश्वर की दी हुई अनमोल धरोहर है. यह दोबारा नहीं मिलेगा. अभी तुम जितना हंस सकते हो हंसो. जितनी मस्ती करनी है करो. खेलो-कूदो और इस बचपन को जी लो. बचपन ही वह समय है, जब खुशियां हमारे पास रहती है. बस, एक बात ध्यान रखना, आत्मबल कम मत करना, पढ़ाई से जी मत चुराना.
माता-पिता खेलने नहीं देते तो उन्हें प्यार से कहो, पापा कुछ देर के लिए खेलने दें. उक्त बातें प्रभात खबर की ओर से शनिवार को आयोजित बचपन बचाओ अभियान में अतिथियों ने कही. आयोजन की दूसरी कड़ी में वे अखाड़ाघाट रोड स्थित जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के साथ संवाद कर रहे थे. माइंड पावर थेरापिस्ट डॉ अजय कुमार सिंह व मनोचिकित्सक डॉ एकेझा ने बच्चों को व्यस्तम समय में खेलकूद व मस्ती के लिए समय निकालने के कई टिप्स भी दिये. इससे पूर्व प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के बचपन पर सेंध लग रही है, हमलोग इसे बचाने के लिए प्रयासरत हैं.