18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 रुपये मांगे तो किशोर को चलती ट्रेन से फेंका, पढ़ें… पूरा मामला

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की और कुढ़नी स्टेशन के बीच अप बाघ एक्सप्रेस में शनिवार को भूजा बेच रहे एक किशोर खोमचे वाले को दबंग यात्री ने चलती ट्रेन से फेंक दिया.किशोर अपने भूजा के दस रुपये यात्री से मांग रहा था.घायलकिशोर को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने […]

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की और कुढ़नी स्टेशन के बीच अप बाघ एक्सप्रेस में शनिवार को भूजा बेच रहे एक किशोर खोमचे वाले को दबंग यात्री ने चलती ट्रेन से फेंक दिया.किशोर अपने भूजा के दस रुपये यात्री से मांग रहा था.घायलकिशोर को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. किशोर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

वहीं,रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जख्मी किशोर धीरज कुमार (14) तुर्की ओपी क्षेत्र के तुर्की चैनपुर गांव का निवासी है. रेल पुलिसकीमानें तो घटना की जानकारी मिलनेके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर से दोपहर में बाघ एक्सप्रेस के खुलने पर धीरज कुमार भूजा बेचने के लिए जनरल बोगी में सवार हो गया. एक यात्री ने उससेदस रुपये का भूजा लिया. पैसे मांगने पर कहा, आगे के यात्रियों से बेच कर आओ तब पैसे देंगे. जब वह वापस आया और पैसे मांगा तो यात्री ने गाली-गलौज करते हुए उसे बोगी के गेट के पास बुला लिया. इसके बादचलतीट्रेन से उसे धक्का दे दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास मौजूदलोगो नेउसे आनन फानन इलाज के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें