सड़क दुर्घटना में फिल्म निर्माता की मौत

औराई : फिल्म निर्माता, फाइनेंसर, बिल्डर राजखंड गांव निवासी जितेंद्र शुक्ला उर्फ जितु शुक्ला की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे सिद्घि विनायक शिरडी साईं मंदिर से दर्शन कर मुंबई लौट रहे थे नासिक के पास अचानक उनकी कार ट्रक से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. अपनी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

औराई : फिल्म निर्माता, फाइनेंसर, बिल्डर राजखंड गांव निवासी जितेंद्र शुक्ला उर्फ जितु शुक्ला की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे सिद्घि विनायक शिरडी साईं मंदिर से दर्शन कर मुंबई लौट रहे थे

नासिक के पास अचानक उनकी कार ट्रक से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. अपनी गाड़ी वे खुद चलाकर आ रहे थे. उनके साथ उनका एक मित्र बैठा था. पीछे की सीट पर मित्र की पत्नी व चालक था. उनकी मौत की सूचना मिलते ही औराई में शोक छा गया.

प्रखंड प्रमुख रामदुलारी देवी, उपप्रमुख राकेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि कमर आलम तमन्ना, भाजपा नेता गोपाल प्रसाद शाही, उमेश यादव, जदयू अध्यक्ष मो जहांगीर, पूर्व अध्यक्ष गजनफर हुसैन, पंसस शैलेंद्र शुक्ला, मुखिया छोटे दास, करूनेश कुमार शाही,संजय कुमार गुप्ता, कृष्णकांत शाही समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

* मंदिर का कराया था पुनर्निर्माण
जानकारी हो कि जितेंद्र शुक्ला ने भैरव स्थान मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था. वहीं राजखंड में ब्रह्मस्थान व चहारदीवारी के निर्माण के साथ करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर चापाकल लगवाया था. दो दिन पूर्व ही भगवती स्थान का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था. उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए मुफ्त एंबुलेंस की व्यवस्था करायी थी.

* औराई में शोक की लहर
* शिरडी से मुंबई लौटने के क्रम में नासिक में हुआ हादसा
* ट्रक से टकरायी जितेंद्र शुक्ला की कार
* औराई के राजखंड गांव के रहने वाले थे जितेंद्र शुक्ला
* क्षेत्र में शोक की लहर

Next Article

Exit mobile version