बच्चे की मौत पर सदर अस्पताल में हंगामा

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में गुरुवार को बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. इसके कारण दो घंटे तक महिला वार्ड, शिशु विभाग, इमरजेंसी में अफरातफरी मची रही. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे को लेकर अस्पताल परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:17 AM
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में गुरुवार को बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. इसके कारण दो घंटे तक महिला वार्ड, शिशु विभाग, इमरजेंसी में अफरातफरी मची रही. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
हंगामे को लेकर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ देर तक अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी दुबक गये. जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बाद में डॉक्टर, कर्मचारियों के समझाने पर आक्रोशित शांत हुए.
यह था मामला : मड़वन प्रखंड के चमरूआ गांव निवासी नजरूद्दीन(14) को पेट में दर्द की शिकायत होने पर एक मई को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. गुरुवार की सुबह अचानक नजरूद्दीन की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप था कि उनके बच्चे का सही तरीके से इलाज नहीं किया गया है.
इस वजह से उसकी मौत हो गयी. वहीं, डाक्टरों की माने तो बच्चे के पेट में दर्द था. शौच नहीं होने पर इन्फेक्शन फैल गया. इलाज व दवा से सुधार करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, सदर अस्पताल के उप अक्षीक्षक डॉ एनके चौधरी ने बताया कि इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है. इलाज में कोताही नहीं बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version