हल्की बारिश में ही ओवरफ्लो हुए नाले

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके अपने शहर में इस बार भी जलजमाव की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा. बिना मौसम गुरुवार की अहले सुबह हुई हल्की बारिश में मिठनपुरा व रामबाग चौड़ी के कई मुहल्ले जलजमाव से प्रभावित हुए हैं. इसे देख जून में मॉनसून की दस्तक के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:19 AM
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके अपने शहर में इस बार भी जलजमाव की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा. बिना मौसम गुरुवार की अहले सुबह हुई हल्की बारिश में मिठनपुरा व रामबाग चौड़ी के कई मुहल्ले जलजमाव से प्रभावित हुए हैं. इसे देख जून में मॉनसून की दस्तक के साथ ही होनेवाली बारिश से परेशानी बढ़ सकती है.
सबसे ज्यादा प्रभावित हाथी चौक से पीएनटी चौक व रामबाग चौड़ी इलाके के लोगों को होना पड़ेगा. चैपमैन स्कूल के पास अभी से ही नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर पानी बहने लगा है. सड़क के दोनों तरफ गंदगी से नाला बजबजा रहा है. यहीं नहीं रामबाग चौड़ी में भी पानी भरा है.
बीएमपी छह के पास डीएवी स्कूल मालीघाट के बगल से निकला मुख्य आउटलेट कई जगहों पर जाम है. दोनों साइड से घनी आबादी के बीच गुजरे मुख्य आउटलेट जलकुंभी से भरा है. लेकिन, इसकी सफाई को लेकर निगम प्रशासन तत्पर नहीं दिखा रहा है.
कालाजार रिसर्च सेंटर के पास पड़ा है नाले से निकला गाद: रामबाग में कालाजार रिसर्च सेंटर से आगे ट्रांसफॉर्मर के पास निगम एक सप्ताह से मुख्य नाले की उड़ाही कर उसका गाद सड़क पर छोड़े हुए है. बारिश के बाद कीचड़ बन दोबारा यह नाला में बह रहा है, लेकिन निगम प्रशासन इसे वहां से फेंकवाने को लेकर कोई रुचि नहीं ले रहा है. इसी तरह चैपमैन स्कूल से आगे क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय के समीप भी नाले से निकला गाद फेंका हुआ है.
अतिक्रमण कर नाला को किये हुए हैं कब्जा : हाथी चौक, पुराने मिठनपुरा थाना के पास से पीएनटी चौक तक मुख्य नाले को अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है. चैपमैन स्कूल के गेट पर तो कूड़ा-कचरा से नाला जाम है. स्थिति यह है कि कभी भी स्कूल कैंपस व सड़क पर पानी बहना शुरू हो जायेगा. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आमगोला में ब्रिज से उतरते ही जलजमाव : आमगोला में ब्रिज से उतरते ही जलजमाव की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बगल में मंदिर है. लेकिन, नाला जाम रहने के कारण घुटना भर पानी सड़क पर लगा है. बाइक व पैदल आने-जाने वाले लोगों को वहां पहुंचते ही संभल कर जाना पड़ रहा है.
सड़क पर बह रहे गंदे पानी को पार करते वक्त लोग निगम व स्मार्ट सिटी को कोस रहे हैं. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बगल वाली गली का भी हाल काफी नारकीय है, लेकिन निगम प्रशासन की कोई ध्यान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version