20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी मॉनसून के स्वागत को तैयार

मुजफ्फरपुर : बंगाल की खाड़ी मॉनसून के स्वागत को तैयार है. खाड़ी की सभी परिस्थितियां मॉनसून के अनुकूल दिख रही है. मॉनसून के इंतजार की घड़ी समाप्त ही होने वाली है. अब अरब सागर से चल चुके मॉनसून पर लोगों की नजर है. मॉनसून अरब सागर से निकल कर अब केरल के तटीय इलाकों में […]

मुजफ्फरपुर : बंगाल की खाड़ी मॉनसून के स्वागत को तैयार है. खाड़ी की सभी परिस्थितियां मॉनसून के अनुकूल दिख रही है. मॉनसून के इंतजार की घड़ी समाप्त ही होने वाली है. अब अरब सागर से चल चुके मॉनसून पर लोगों की नजर है. मॉनसून अरब सागर से निकल कर अब केरल के तटीय इलाकों में दस्तक देने वाली है.

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बंगाल की खाड़ी की परिस्थितियां मॉनसून के लिए अनुकूल ही बताया है. वहां मॉनसूनी रेखा तैयार होने की स्थिति में दिख रही है. जिससे आने वाले दिनों में मॉनसून से अच्छी बरसात की उम्मीद बनने लगी है.

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जब तक मॉनसून केरल तट पर नहीं पहुंच जाता तब तक इसके बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. पूर्व में हुए प्री मॉनसून बारिश के संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि पिछले कई दिनों से बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. यह लो प्रेशर झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर मुखातिब हो गया है. चाल काफी धीमी है. सूबे बिहार पर असर अभी बना रहेगा.

लो प्रेशर के कारण ही पिछले चौबीस घंटों में 18 एमएम बारिश हुई है. वर्षा के
दौरान चलने वाली पूरवा हवा की रफ्तार औसतन 15 किलो मीटर प्रति घंटा आंकी
गयी है. रिमझिम वर्षा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री
सेल्सियस नीचे पहुंचा गया है. जून महीने के पहले ही दिन वर्षापात को रिकॉर्ड के रूप में देखा जा रहा है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी के अनुसार अगले चौबीस घंटे तक लो प्रेशर का असर रहेगा. जैसे-जैसे लो प्रेशर बिहार से दूर होता जायेगा, मौसम भी उसी रफ्तार से साफ होगा.

फिर तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
फिर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. पांच जून तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. थम-थम कर उत्तर बिहार में कहीं न कहीं बारिश होती रहेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में हल्के व मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

इस दौरान पुरवा हवा की गति 10 से 16 किलोमीटर के बीच चलने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 73 प्रतिशत तथा दोपहर में 42 प्रतिशत रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शनिवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें