व्यवसायी की गोली मार हत्या
टेंट का व्यवसाय करते थे सिरचन भगत, गांव की शादी में थी बुकिंग मीनापुर : सिवाइपट्टी थानाक्षेत्र के बनघारा गांव में शुक्रवार की देर रात टेंट हाउस कारोबारी दसई भगत के पुत्र सिरचन भगत (35) की रहस्यमय तरीके से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की […]
टेंट का व्यवसाय करते थे सिरचन भगत, गांव की शादी में थी बुकिंग
मीनापुर : सिवाइपट्टी थानाक्षेत्र के बनघारा गांव में शुक्रवार की देर रात टेंट हाउस कारोबारी दसई भगत के पुत्र सिरचन भगत (35) की रहस्यमय तरीके से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर सिवाइपट्टी थानेदार औरंगजेब आलम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गयी.
मृतक की पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया आरोप
एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर पूर्वी डीएसपी गौरव पांडे ने भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मृतक की पत्नी अनीता देवी, घटनास्थल और आस-पड़ोस के लोगों से बयान ले रही है. देर रात तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
हालांकि अनीता देवी ने इस घटना में तीन ग्रामीणों के शामिल होने की बात कही है. देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज िदया है.
पट्टीदार के घर में मारी गयी गोली
मूल रूप से सिवाइपट्टी के बनखारा गांव निवासी सिरचन भगत चार साल पूर्व अपने ससुराल मीनापुर के नेउरा में घर बना रहने लगे थे. वहीं उन्होंने टेंट का व्यवसाय भी शुरू कर दिया था. मूल गांव बनखारा के महादेव भगत ने अपनी बेटी की शादी में उन्हीं से टेंट व पंडाल की बुकिंग करायी थी.
शुक्रवार की शाम महादेव भगत के यहां होनेवाले मटकोड़ पूजा में शामिल होने वह नेउरा से बनखारा पहुंचे थे. बगल के दीपलाल भगत के घर में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. तभी करीब 9 बजे किसी ने उन्हें गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही उनकी पत्नी अनीता देवी वहां पहुंच गयीं. मृतक सिरचन को दो पुत्र मनीष कुमार (15), विनय कुमार (12) और एक पुत्री शिवानी कुमारी (4) है.
घटना के बाद से फरार है दीपलाल
गाेली चलने की आवाज सुनते ही दीपलाल के दरवाजे पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. पूछे जाने पर दीपलाल ने छप्पर से गोली चलने की बात बतायी, लेकिन कुछ लोग सामने से गाेली मारे जाने की बात बता रहे हैं.
दीपलाल के बयान से लोगों को शंका हो गयी. इसी बीच कुछ ही देर बाद दीपलाल वहां से गायब हो गया. इसके बाद लोग इस घटना में उसका हाथ होने की चर्चा करने लगे.
आपसी विवाद व लेन-देन में हत्या करने की चर्चा
घटनास्थल पर जुटे लोग सिरचन के हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा करनी शुरू कर दी. पुलिस को भी अलग-अलग बयान दिया.
कुछ लोग प्रेम-प्रसंग तो कोई आपसी लेन-देन व विवाद को लेकर हत्या किये जाने की बात पुलिस को बतायी. पट्टीदारों पर भी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस मृतक सिरचन का बयान ले रही है. उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी.