शब्बू समेत छह आरोपित रिमांड पर, पूछताछ शुरू

तीन दिन तक जमीन डील पर होगी पूछताछ मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये शाह आलम शब्बू समेत छह से पटना में पूछताछ शुरू हो गयी है. एसपी कल्याण भट्टाचार्य पूछताछ का नेतृत्व कर रहे है. टीम के सदस्यों ने नवरूणा अपहरण से लेकर जमीन डील पर सभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 9:30 AM
तीन दिन तक जमीन डील पर होगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में 72 घंटे के रिमांड पर लिये गये शाह आलम शब्बू समेत छह से पटना में पूछताछ शुरू हो गयी है. एसपी कल्याण भट्टाचार्य पूछताछ का नेतृत्व कर रहे है. टीम के सदस्यों ने नवरूणा अपहरण से लेकर जमीन डील पर सभी से अलग-अलग पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की है.
रात साढ़े आठ बजे सभी को खाना खिलाया गया. आधे घंटे के आराम के बाद फिर से पूछताछ शुरू कर दी गयी. इसके पूर्व शनिवार को कोर्ट ने जेल में बंद छह आरोपितों से रिमांड पर पूछताछ के सीबीआई के आवेदन को स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने सीबीआई को आरोपितों को तीन दिनों का रिमांड दिया है. सभी का मेडिकल जांच कराने का भी निर्देश देते हुए कहा है कि रिमांड अवधि में शाम पांच से छह बजे के बीच आरोपित अपने अधिवक्ता से कानूनी पहलू पर राय ले सकते हैं.
रिमांड अवधि पूरी होने पर फिर इनका मेडिकल टेस्ट कराना है. इसके पहले सीबीआई ने कोर्ट से सभी आरोपितों को पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर सौंपने का आग्रह किया था. शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायालय के प्रभारी पीठासीन अधिकारी सह एसीजेएम राजीव रंजन सिंह ने आवेदन पर फैसला सुरक्षित रखा था.
शनिवार की सुबह एसपी समेत केस के आइओ अजय कुमार, कुमार रौनक सहित सीबीआई की छह सदस्यीय टीम कोर्ट पहुंची थी. रिमांड का आदेश मिलते ही टीम के सदस्य करीब दस गाड़ियों के काफिले के साथ जेल पहुंचे. शाह आलम शब्बू, विक्रांत शुक्ला, ब्रजेश सिंह, अभय गुप्ता, विमल अग्रवाल व राकेश कुमार को कड़ी सुरक्षा में अलग-अलग गाड़ियों में सीबीआइ पटना ले गयी.
बॉक्स पेज वन
अतुल्य समेत तीन को नोटिस
सीबीआई ने देर शाम अतुल्य चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. हालांकि उन्होंने पहले नोटिस लेने से इनकार कर दिया. दुबारा टीम के पहुंचने पर नोटिस ले लिया. उनका कहना था कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह पटना नहीं जा सकते है. वही सीबीआई अतुल्य के अलावा आमगोला के सुदीप और श्याम पटेल को भी नोटिस दिया है. तीनों को रविवार को ही पटना में उपस्थित होना है. वही रमेश कुमार बबलू ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version