शादी समारोह में मारपीट व फायरिंग, 12 घायल

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के फंदा गांव में सोमवार को शादी समारोह में बराती व सराती में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान चाकू, तलवारवाजी व फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना में दुलहा पिता सहित दोनों पक्षों के 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ आधा दर्जन घायलों को पीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:25 AM
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के फंदा गांव में सोमवार को शादी समारोह में बराती व सराती में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान चाकू, तलवारवाजी व फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना में दुलहा पिता सहित दोनों पक्षों के 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ आधा दर्जन घायलों को पीएचसी में प्राथमिक इलाज कर देर रात मेडिकल रेफर कर दिया. देर रात करजा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.
वैशाली के महनार चमरहारा निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र की शादी फंदा निवासी स्व उमेश सिंह की पुत्री से होनी थी. सोमवार को बराती आई, वरमाला भी हुआ. दोनों तरफ से लोग शराब के नशे में देखे गये़ दोनों पक्षों में डीजे बजाने के लिए नोक झोंक हुई. भोजन करने के दौरान भूपेंद्र सिंह के साथ बरातियों में जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई.
चाकू, तलवार व फायरिंग होने से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान छह लोगों का सिर फूटा व चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लड़का पक्ष के रामनरेश सिंह 60 वर्ष, जितेंद्र सिंह 73 वर्ष, रानारणवीर सिंह 47 वर्ष, आर कोइलवर निवासी नीरज पांडेय 32 वर्ष, प्रियांशु कुमार 32 वर्ष, कुमार केशव 18 वर्ष, सराती पक्ष के अरविंदर सिंह, कुंदन कुमार, मौसम कुमार, गुड्डू सिंह जख्मी हैं. विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा शादी करायी.
वहीं, घटना के कारण विदाई समारोह अभी तक नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भट्ट ने बताया कि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version