19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बिल्डर की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ नौ लाख उड़ाये

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक के अथरी मार्केट के पास बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने रालोसपा नेता सह बिल्डर पंकज मिश्रा की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर नौ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के समय पंकज मिश्रा का चालक मनीष कुमार गाड़ी लेकर ड्राइक्लिनर्स में कपड़े देने […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक के अथरी मार्केट के पास बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने रालोसपा नेता सह बिल्डर पंकज मिश्रा की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर नौ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के समय पंकज मिश्रा का चालक मनीष कुमार गाड़ी लेकर ड्राइक्लिनर्स में कपड़े देने गया था.
वारदात को अंजाम देने के सभी बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गये. ड्राइवर जब वापस लौटा तो स्कॉर्पियो का शीशा टूटा मिला. अंदर झांक कर देखा, तो रुपये गायब थे. इसके बाद वह शोर मचाने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन किया.
मिठनपुरा एक्सिस बैंक से की थी निकासी . अहियापुर के रसूलपुर सैयद वाजिद निवासी रालोसपा नेता पंकज मिश्रा की जेसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. वे रुन्नीसैदपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में खगड़िया में गंगा नदी पर बांध मरम्मत का काम करा रहे हैं.
बुधवार को मालीघाट निवासी उनके कैशियर जगदीश केशवानी ने मिठनपुरा स्थित एक्सिस बैंक से लेबर पेमेंट के लिए नौ लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद वे सेल टेक्स ऑफिस के पास उतर गये. चालक मनीष गाड़ी लेकर जीरोमाइल चला गया.
दो बदमाश पहले से कर रहे थे रेकी
अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी को खंगाला, तो बाइक सवार दो अपराधी गाड़ी पहुंचने से पांच मिनट पहले से मार्केट के बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे. गाड़ी के रुकते ही दो और अपराधी गाड़ी के पास पहुंच गये. चालक के कपड़े लेकर गाड़ी से बाहर निकलते ही आगे व पीछे से दो-दो अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया.
एक अपराधी ने पीछे से गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान उसके हाथ में चोट भी लगी. इसके बाद दूसरे बदमाश ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर गेट खोल लिया और रुपये निकाल कर दो अपराधी अखाड़ाघाट की ओर और दो अपराधी अहियापुर थाने की ओर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें